Virat Kohli: अचानक क्यों चला ‘Arrest Virat’ का ट्रेंड, आखिर क्या है माजरा?

Virat Kohli: भारतीय पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप खेलने गए हैं. उनके साथ कप्तान रोहित शर्मा और पूरी टीम मौजूद है.
लेकिन आपको बता दें विराट कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चल रहा है, जिसके बारे में वह खुद भी अनजान होंगे. सोशल मीडिया पर #Arrestkohli का ट्रेंड चल रहा है.
अचानक ही विराट को लेकर गिरफ्तारी वाला यह ट्रेंड क्यों चल रहा है. हम इस बारे में आपको बताते हैं. हाल ही में तमिलनाडु में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी है. वह व्यक्ति विराट कोहली का फैन था. इसलिए विराट कोहली को अरेस्ट करने की मांग चल रही है.
Virat Kohli: कोहली के फैन ने किया मर्डर
यह मामला दो दोस्तों के बीच का है. इन दोनों के बीच मामूली सी बात को लेकर बहस छिड़ गई थी. बताया जा रहा है कि एक दोस्त भी पी विग्नेश मुंबई इंडियंस का प्रशंसक था और दूसरा दोस्त एस धर्मराज रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और विराट कोहली का फैन था. क्रिकेट को लेकर शुरू हुई बहस बाजी के दौरान कोहली के फैन धर्मराज ने विग्नेश की बेट से मारकर हत्या कर दी.
इस मामले के कारण ही रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैन आमने-सामने हो गए हैं. अब सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के प्रशंसक विराट कोहली को अरेस्ट करने की मांग भी कर रहे है.
लेकिन इसके जवाब में कोहली के फैंस सामने आए हैशटैग रोहित के साथ उनके फैंस की आलोचना की. विराट कोहली के चाहने वालों ने भी रोहित शर्मा के खिलाफ यह ट्रेंड शुरू कर दिया है.
Virat Kohli: कोहली को करना चाहिए गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के सपोर्ट में एक आदमी ने कमेंट किया, ‘चोकली के फैंस समाज के लिए कैंसर है.’ तो दूसरे ने कमेंट किया कि, ‘अगर अब भी कोहली के फैन उस हत्यारे का साइड ले रहे हैं तो आज मानवता मर गई है.’
#ArrestKohli for being the greatest Cricketer in the world. pic.twitter.com/q9GzvovK7c
— Veroit Cuhli 🇮🇳 (@ImVcuhli) October 15, 2022
एक अन्य यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि, ‘कोहली हमेशा आक्रामक तरीके अपनाते हैं और उनके फैन भी ऐसा ही करते हैं. अब एक हत्यारे ने मासूम की जान ले ली. बेशर्म लोग तो मीम बना रहे हैं. कोहली को तो जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए.’
इस बारे कोहली के फैंस ने भी जवाब दिया है. विराट कोहली के एक प्रशंसक ने लिखा है कि इसमें कोहली की कोई गलती नहीं है. जबकि दूसरे ने लिखा है, रोहित शर्मा के सभी फैंस बेशर्म है. उन्हें ऐसा ट्रेंड नहीं चलाना चाहिए? विराट ने खुद ऐसा थोड़ी किया है.
Dear Virat Kohli , I request you to take care of your safety as the next target of your fans may be none other than you . #ArrestKohli #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/kXTxI0I8Kj
— कलम से क्रांति (@SauravK26437107) October 15, 2022
Virat Kohli: शराब पार्टी में हुई ये घटना
दरअसल दोनों दोस्त शराब पीकर क्रिकेट के बारे में चर्चा कर रहे थे. इन दोनों में आरसीबी और मुंबई इंडियंस के मैच के बाद पार्टी करने की आदत थी. इस दौरान शर्त लगाई जाती थी कि हारने वाली टीम का फैन ही पार्टी का खर्चा उठाएगा. इसी जिद बहस में धर्मराज ने विग्नेश की हत्या कर दी.