Virendra Sehwag Wife Affair: वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती का लव मैरिज हुआ था, लेकिन अब कहा जा रहा है कि आरती का सहवाग के दोस्त के साथ अफेयर चल रहा है। लेकिन आरती अलवाहत असल में कौन हैं, जानिए…
Virendra Sehwag Wife Affair चर्चा
Virendra Sehwag की पत्नी के उनके बचपन के दोस्त के साथ अफेयर की खबरें खूब चर्चा में हैं। वीरेंद्र सहवाग को तो बहुत से लोग जानते हैं, लेकिन उनकी पत्नी आरती अहलावत भी कुछ कम नहीं हैं। आरती एक बड़े परिवार से ताल्लुक रखती हैं और चार कंपनियों की मालकिन भी हैं। अब आरती असल में क्या करती हैं, इसकी पूरी जानकारी सामने आ गई है।
आरती, एक मशहूर परिवार से ताल्लुक रखती हैं। आरती भारत के एक मशहूर वकील सूरज अहलावत की बेटी हैं। इसलिए, आरती शुरू से ही धन-संपत्ति में पली-बढ़ी हैं। अब यह बात सामने आई है कि आरती, सहवाग के साथ नहीं रह रही हैं।
आरती का एजुकेशन

आरती दिल्ली में पली-बढ़ी हैं। उन्होंने अपनी दसवीं तक की शिक्षा एर्विन सेकेंडरी स्कूल से पूरी की। कॉलेज की पढ़ाई भारती विद्या भवन में हुई। उसके बाद, आरती ने कंप्यूटर साइंस में डिग्री हासिल की।
सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो
आरसी सिर्फ एक हाउसवाइफ ही नहीं, बल्कि एक बिजनेसवुमन भी हैं। आरती हेल्थकेयर सेक्टर की चार कंपनियों की मालकिन हैं। इनमें वेंचुरा और एवीएस हेल्थकेयर जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। चारों कंपनियों से आरती सालाना करोड़ों रुपये कमा रही हैं। कहा जाता है कि आरती की कमाई इस समय वीरेंद्र सहवाग से भी ज्यादा है। कुछ दिन पहले वीरेंद्र सहवाग और आरती का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें आरती Virendra Sehwag पर काफी भड़की हुई थीं। इसके बाद आरती ने वीरेंद्र सहवाग को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था। कहा जा रहा था कि इसके बाद वीरेंद्र सहवाग और आरती (Virender Sehwag Divorce Rumors) का तलाक हो जाएगा। अब, यह बात सामने आई है कि आरती का अफेयर वीरेंद्र सहवाग के बचपन के दोस्त मिथुन मन्हास के साथ है।
वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती (Virendra Sehwag Wife Affair) ने लव मैरिज किया था। लेकिन अब कहा जा रहा है कि आरती सहवाग को छोड़कर उनके दोस्त के प्यार में पड़ गई हैं।
,

