Vivo V50 Elite Edition Launch: वीवो ने फरवरी 2025 में भारत में अपना लेटेस्ट वीवो वी50 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी ने नया वीवो वी50 एलीट एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस नए एलीट एडिशन के साथ कंपनी ने बॉक्स में Vivo TWS TWS 3e को शामिल किया है, जिसकी कीमत 1899 रुपये है। नया वीवो वी50 एलीट एडिशन स्मार्टफोन 50MP सेल्फी कैमरा, 512GB तक स्टोरेज और 6000mAh की बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। जानें वीवो वी50 एलीट एडिशन की कीमत और फीचर्स के बारे में।
Vivo V50 Elite Edition की कीमत
Vivo V50 Elite Edition के 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन रोज़ रेड रंग में उपलब्ध है, जो कि स्टैंडर्ड V50 हैंडसेट से मात्र 1000 रुपये अधिक महंगा है। इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट, अमेजन और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
ऑनलाइन फोन खरीदने पर आपको एचडीएफसी, एसबीआई और एक्सिस बैंक के कार्ड से 3000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI की भी सुविधा है।
इसके अलावा, इस वीवो स्मार्टफोन को ऑफलाइन खरीदने पर आपको चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ 3,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा जीरो डाउन पेमेंट के साथ 10 महीने तक की ईएमआई, वीवो वी-अपग्रेड प्रोग्राम के तहत 3000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और वीवो वी-शील्ड डिवाइस प्रोटेक्शन प्लान भी मिलेगा।
Vivo V50 Elite Edition स्पेसिफिकेशन

वीवो वी50 एलीट एडिशन स्मार्टफोन में 6.77 इंच (2392 × 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ कर्व्ड एमोलेड 20:9 डिस्प्ले है। यह स्क्रीन 120 हर्ट्ज तक की रिफ्रेश दर, 480 हर्ट्ज टच सैंपलिंग दर और 4500 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस, एचडीआर10+ और डायमंड शील्ड ग्लास सुरक्षा प्रदान करती है।
यह वीवो हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 (4nm) मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है। यह स्मार्टफोन एड्रेनो 720 जीपीयू द्वारा संचालित है। डिवाइस में 8GB रैम/12GB रैम के साथ 128GB/256GB/512GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। वीवो के इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 बेस्ट फनटच ओएस दिया गया है।
स्मार्टफोन के साथ फ्री ईयरबड्स
वीवो वी50 स्मार्टफोन में अपर्चर f/1.88, OIS, ZEISS ऑप्टिक्स के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। दमदार बैटरी और 50MP सेल्फी कैमरे वाले इस स्मार्टफोन के साथ फ्री ईयरबड्स भी मिलेंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo V50 Elite Edition में f/2.0 अपर्चर के साथ 50MP का ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा है। वीवो (Vivo V50 Elite Edition ) के इस फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।
वीवो वी50 एलीट एडिशन में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। इस डिवाइस का डाइमेंशन 163.29×76.72×7.39mm है और इसका वजन 199 ग्राम है। यह हैंडसेट धूल और पानी प्रतिरोधी (IP68 + IP69) है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 बी, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी 2.0 शामिल हैं।