इस देश में वेट गेन करना है कानूनन अपराध, मोटे होने पर भुगतनी होगी सजा

Durga Pratap
4 Min Read

दोस्तों हम सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि इस जमाने में बहुत सी समस्याएं हमारे स्वास्थ्य की वजह से ही शुरू होती है। हमारे स्वास्थ्य में सबसे बड़ी समस्या की बात की जाए तो आजकल वेट गेन सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है दुनिया बहुत सा हिस्सा मोटापे की समस्या से पीड़ित है। यह तो सभी जानते हैं हमें अपने मोटापे को कंट्रोल करने के लिए एक्सरसाइज करनी चाहिए लेकिन क्या आपको यह भी पता है कि मोटापे को कंट्रोल करने के लिए कई जगह पर कानून भी बनाए गए हैं। जी हां यह अजीबोगरीब कानून कई जगह पर है जहां पर कोई व्यक्ति अगर मोटा पाया जाता है तो उस पर कानूनी कार्यवाही होती है।

दरअसल हम जापान देश की बात कर रहे हैं वहां पर ही यह अजीबोगरीब कानून देखने को मिलता है और इसी वजह से आपने देखा होगा कि जापान के अधिकतर लोग स्वस्थ और पतले ही दिखाई देंगे। जापान देश की सरकार ने अपने यहां पर एक तरह का कानून बनाया हुआ है जिसकी वजह से वहां के लोग अपने आम जीवन में एक्सरसाइज और पैदल चाल को शामिल करके रखते हैं जिस वजह से वह ज्यादा वजन नहीं ग्रहण कर पाते हैं। इन लोगों की डेली रूटीन इस तरह की बनाई गई है कि उसमें पैदल चाल तो आम बात है।

जापान एक बहुत ही तेज गति से आगे बढ़ने वाला देश है यहां पर अनेक ऐसे वाहन मौजूद है जिनकी गति की बराबरी दुनिया में कोई और देश नहीं कर पाता लेकिन फिर भी यहां के लोग पैदल चलने का कल्चर है अपने यहां पर निभाते आ रहे हैं और इसी वजह से वह स्वस्थ रहते हैं। इनके अलावा उनके भोजन में भी चावल, सब्जियां और मछली अनेक पोस्टिक चीजें रहती है।

वेट गेन

जानिए क्या है यह का कानून

दरअसल 2008 में जापान की श्रम और स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा एक नियम लाया गया था जिसके अंतर्गत वहां रहने वाले 40 से 74 वर्ष के बीच के लोगों की कमर का माप लिया जाता है और कुछ मापदंड लगाए गए हैं। इस नियम को Motabo Law कहा गया है। इसके अंतर्गत पुरुषो की कमर का माप 35.4 इंच और महिलाओं की कमर का माप 34.5 इंच से अधिक नहीं होना चाहिए।

इस सजा का है प्रावधान

दरअसल जापान में बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है और वहां पर बुजुर्गों के स्वास्थ्य का जिम्मा भी जापान सरकार उठाती है इसलिए उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना इनके लिए जरूरी हो गया है। वैसे तो मोटे लोगों को कोई सजा नहीं दी जाती है लेकिन उन्हें फिर से पतला करने के लिए क्लास से दी जाती है जो कि हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा आयोजित करवाई जाती है। इसके अलावा वे लोग जहां पर काम करते हैं वहां पर भी उन्हें बार-बार इस बात के लिए बोला जाता है इसलिए वे लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देते रहते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *