अर्पिता मुखर्जी के घर से “सेक्स टॉयज” मिलने से मचा हड़कंप – एक्टर ने किये बड़े खुलासे

अर्पिता मुखर्जी के घर से “सेक्स टॉयज” मिलने से मचा हड़कंप – एक्टर ने किये बड़े खुलासे

अर्पिता मुखर्जी के घर से भारी संख्या में नगद और मोबाइल फोन बरामद हुए इस बात को तो हम सब जानते हैं। सोशल मीडिया पर भी अर्पिता के इन पैसों को लेकर खूब बवाल मच चुका है। इतना सारा कीमती सामान और लाखों रुपए से लेकर सोने की छड़ी और सोनू के आभूषण भी बरामद हुए हैं। लेकिन अब एक और मामला भी सामने आया है जिसने लोगों को चौंका कर रख दिया है। जानी-मानी एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है।

अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से बरामद हुए सेक्स टॉयज

श्रीलेखा मित्रा की इस पोस्ट की मानें तो अर्पिता के फ्लैट से एक नहीं बल्कि बहुत सारे सेक्स टॉयज यानि डिल्डो बरामद हुए हैं। बंगाल राज्य में शिक्षकों की भर्ती घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व महासचिव पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी (Partha Chatterjee and Arpita Mukherjee) दोनों को अरेस्ट किया जा चुका है। इन सभी बातों के पीछे यह चौंकाने वाली जानकारी बाहर आने पर लोग चौंक गए हैं।
जानकारी के अनुसार कथित तौर पर पार्थ की ‘इंटीमेट फ्रेंड’ अर्पिता (Partha Chatterjee and Arpita Mukherjee)के फ्लैट से सेक्स टॉयज (sex toys) बरामद किए गए है।

जानें क्या हुआ हकीकत में?

ED द्वारा गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के फ्लैट से कथित तौर पर कई सेक्स टॉय बरामद हुए हैं लेकिन सवाल ये है की, उन्हें यहाँ इसे कौन लाया? आखिर उनका क्या उपयोग था? क्या पर्थ और अर्पिता इस्तेमाल करते थे। या फिर अर्पिता खुद अकेले में इनका इस्तेमाल करती थी। हालांकि ED को छापेमारी में एक चांदी का कटोरा भी मिला है। वैसे तो चांदी के बर्तन ज्यादा महंगे नहीं होते हैं लेकिन इस चांदी के कटोरे का एक और महत्वपूर्ण सामाजिक पक्ष भी है।

बंगालियों में एक रिवाज है की नवविवाहित जोड़े को चांदी का कटोरा दिया जाता है। इस प्राचीन कटोरे में दीप प्रज्ज्वलित कर आने वाली पीढ़ी को दुनिया के सामने लाने की कामना की जाती है। तो क्या अर्पिता और पार्थ शादीशुदा थे? अब इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बन चुकी है कि अर्पिता के फ्लैट में ये सब चीजें क्यों आईं थी?

क्या है सेक्स टॉयज का राज

अब सवाल यह होता है कि अर्पिता को ये टॉय किसने दिया था? क्या उसने खुद इसे ऑनलाइन ऑर्डर किया था? आखिर इसे खरीदने का क्या कारण था? ज्यादातर महिलाएं ऑनलाइन ऑर्डर देकर ही सेक्स टॉयज खरीदती हैं और ये सब गुपचुप तरीके से होता है।

अब जानकारों यह भी कहते हैह कि अर्पिता-पार्थ चटर्जी (Arpita-Parth Chatterjee) की निजी जिंदगी या सेक्स लाइफ के अहम पहलू इस सेक्स टॉय के जरिए ही सामने आ सकते हैं। इन सभी विवादों के बीच एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा (Srilekha Mitra) ने पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की ‘इंटीमेट फ्रेंड’ अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से सेक्स टॉयज बरामद होने की खबर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

श्रीलेखा मित्रा ने लिखा, ‘अहरे… पार्थबाबू इच्छा नहीं कर सकते? सुनो, उम्र कोई बाधा नहीं है, जाति कोई बाधा नहीं है, सेक्स बार बार #EgiyeBangla. क्या पार्थ फेल हो गया? देश जानना चाहता है।” श्रीलेखा के इस पोस्ट से हड़कंप मच चुका है। श्रीलेखा मित्रा सत्ताधारी पार्टी TMC को ताना मारने में हमेशा से आगे ही रहती हैं।

यह बात तो सभी जानते हैं कि वह इस तरह के कांड पर बिल्कुल भी चुप रहने वाली नहीं हैं। कुछ दिन पहले ही, अभिनेत्री बंगाल के हालात को लेकर भी सख्त गुस्से में थी और कहा कि वह इस अवस्था में पैदा ही न हुई होती तो अच्छा होता, वह बहुत घुटन सा महसूस कर रही है।

Smina Sumra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *