प्यार से ब्रेकअप तक शरीर में जो हलचल होती है. उसका असली कारण जानकार हो जाओगे हैरान..

दुनिया में प्यार ही एक ऐसी चीज बनाई है. जिसके लिए व्यक्ति अपने आप से लड़ जाता है. प्यार का एहसास इतना गहरा होता ही है जो इंसान को अंदर तक हिला देता है.आप ने अक्सर देखा होगा कि प्यार होने के बाद लोगों की भूख प्यास मिट जाती है. और ब्रेकअप होने पर
किसी काम में मन नहीं लगता है. ये सभी चीजें शरीर में मौजूद अलग-अलह हॉर्मोन की वजह से होती है। आज हम इन्हीं से जुड़ी दिलचस्प बातें जानेंगे.
हम आपको बता दें कि प्यार से लेकर ब्रेकअप तक, हर स्थिति में शरीर में अलग-अलग हॉर्मोन रिलीज होते हैं. जब हमें कोई प्यार करता है तो हमारे दिल की धड़कनों अपने आप बढ़ जाती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि तब शरीर में डोपामीन नाम के हॉर्मोन की मात्रा बढ़ने लगती है.वहीं जब कोई हमे प्यार से छूता है तो शरीर में ऑक्सीटोसिन नामक हॉर्मोन रिलीज होता है. इस हॉर्मोन से दो लोगों के बीच भरोसा व प्यार बढ़ता है.
इसके अलावा दूसरे केस में जब किसी व्यक्ति का ब्रेकअप हो जाता है या उसे कोई नफरत करता है तो ऑक्सीटोसिन और डोपामीन इन दोनों हॉर्मोन की मात्रा घटने लगती है. जिस वजह से हमारे चेहरे पर उदासी छा जाती है. मन में कई बुरे ख्याल आते हैं. मन को कुछ भी अच्छा नहीं लगता है. इसके अलावा जब हमारे साथ कोई अच्छा व्यवहार करता है तो शरीर को अच्छा महसूस होता है. ये सब सेरेटोनिन नाम के हॉर्मोन के चलते होता हैं.
इसके अलावा दिमाग में एक पिट्यूटरी ग्लैंड होता है. ये बॉडी में जीतने भी हॉर्मोन होते हैं उन सबको रेगुलेट करता है. हम ये भी कह सकते हैं कि हॉर्मोन हमारे तन को मन से जोड़ता है. इसलिए जब हमे किसी से सच्चा प्यार होता है तो हम उसे तन-मन से प्यार करते हैं.