बच्चे ने लिखा शादी पर निबंध , मैडम ने जीरो नंबर नंबर देके कहा मुझसे मिलो -ऐसा क्या लिख दिया था ?

बच्चे ने लिखा शादी पर निबंध , मैडम ने जीरो नंबर नंबर देके कहा मुझसे मिलो -ऐसा क्या लिख दिया था ?

What is marriage: शादी क्या है? इस सवाल पर जब एक छात्र ने ‘निबंध’ लिखा तो उसका ‘टेस्ट पेपर’ इंटरनेट पर वायरल हो गया। दरअसल, इस तस्वीर को ट्विटर यूजर @srpdaa ने शेयर किया था। उन्होंने हंसते हुए इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा- शादी क्या है?

इस ‘टेस्ट कॉपी’ में देखा जा सकता है कि एक स्टूडेंट ने “शादी क्या है? विवाह क्या है” पर एक निबंध लिखा गया है, जो शिक्षक को पसंद नहीं आया और उसने इस निबंध को लाल कलम से काट कर छात्र को 10 में से 0 अंक दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अंग्रेजी में ‘नॉनसेंस’ और ‘मुझे आकरे मिलो’ भी लिखा है।

शादी क्या है?

इस सवाल के जवाब में छात्रा ने लिखा- शादी तब होती है जब लड़की के माता-पिता उससे कहते हैं कि अब तुम ‘बड़े हो गए’ हो, हम तुम्हें और नहीं खिला सकते। बेहतर होगा कि आपको कोई ऐसा आदमी मिले जो आपका पेट भर सके। और फिर लड़की एक आदमी से मिलती है.

जिसके माता-पिता उस पर शादी करने के लिए चिल्लाते रहते हैं और कहते हैं कि तुम अब बड़े हो गए हो…. दोनों खुद को परखते हैं और खुश हो जाते हैं। फिर साथ रहने लगते हैं और फिर बच्चों से ‘नॉनसेंस’ करते हैं।

इस बच्चे को मेडल दे

यह निबंध सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को साढ़े आठ हजार से ज्यादा लाइक और 1.5 हजार रीट्वीट मिल चुके हैं. साथ ही कई यूजर्स इस पर फीडबैक भी दे रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स शादी (What is marriage) पर लिखे गए इस अनोखे निबंध पढ़कर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

वहीं कुछ ने छात्र की इस ‘नॉनसेंस’वाली बात को बड़ी ही मजबूती से पकड़ लिया है। और हां, ज्यादातर यूजर्स ने कहा कि मैं इसे 10 में से 10 देता हूं। जबकि एक यूजर ने लिखा कि कोई इस बच्चे को मेडल दे।

Smina Sumra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *