42th इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की शुरुआत 14-27 नवंबर 2023 तक रहेगा। इसका टाइम सुबह के 10:00 से शाम के 7:30 तक प्रगति मैदान नई दिल्ली में होगा और पार्टनर स्टेट बिहार और केरल और फॉक्स स्टेटस दिल्ली जम्मू एंड कश्मीर झारखंड महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश होगी।
इस बार की ट्रेड फेयर का थीम – वसुंधरा कुटुंबकम united by trade होने वाला है इस बार के 42th ट्रेड फेयर में भी आप को same टिकट प्राइस पर करना पड़ेगा जो पिछले साल किया था। इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की टिकट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से ले सकते हैं। अगर बात करें ऑफलाइन की तो आपको काफी सारे मेट्रो स्टेशन पर टिकट्स अवेलेबल हो सकती है। अगर ऑनलाइन की बात करें तो पेटीएम इंसाइडर और बुकमीशो जैसी ऑनलाइन app के जरिए आप आसानी से टिकट ले सकते हैं और ट्रेड फेयर के अंदर आप एंट्री कर सकते हैं।
Ticket price list
Business Days 14th not to 18 nov 2023
1 500/- Adult 14 to 18 Nov
2 150/- Child 14 to 17 Nov
3 200/- Child 18 Nov
General Public Tickets 19 to 27 Nov 2023
Weekend/Holidays
1 150/- Adult 19,25,26,27 Nov
2 60/- Child
Weekdays
1 80/- Adult 20 to 24 Nov
2 40/- Child
अभी तक का इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर अब तक का सबसे बड़ा व्यापार मेला होने वाला है। यह 1.1 लाख स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है। और यहां पर आपको काफी शॉपिंग ऑप्शन देखने को मिलने वाली है और आप यहां से काफी प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं। इस बार के ट्रेड फेयर में आपको तीन हाल एक्स्ट्रा देखने को मिलने वाले हैं हाल नंबर 1, हॉल नंबर 6, हॉल नंबर 14 हर बार की तरह इस बार भी विदेशी कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स को सील कर रहे हैं। इसमें डेकोरेशन आइटम्स मिल जाएंगे काफी सारी कंपनी ने अपने प्रॉडक्ट्स का शो किया है और यह लुक में काफी अट्रैक्टिव भी लग रही है। इस बार का ट्रेड काफी अलग होने वाला है इस फेयर में सरकार ने कंपनी को आगे बढ़ावा दिया है उन्होंने अपने हैंड क्राफ्ट प्रोडक्ट्स को भी शो किया है।
कैसे होगी एंट्री?
ट्रेड फेयर में आम लोगों की एंट्री गेट नंबर 1, 4, 6 और 10 से होगी। और प्रदर्शकों के लिए प्रवेश गेट नंबर 1,4,5 बी और 10 से होगी मीडिया कर्मियो के लिए प्रवेश गेट नंबर 5b से होगी और आईटीपीओ अधिकारियों के लिए प्रवेश गेट नंबर 9 और 1 से होगा। एडवाइजरी के मुताबिक आप लोग गेट नंबर 5 ए ,5b, 7बी और 9 से एंट्री नहीं कर सकेंगे।
कौन से देश और राज्य हिस्सा ले रहे हैं?
ट्रेड फेयर में भारत के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश और 13 देश हिस्सा ले रहे हैं इसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ईरान, वियतनाम, नेपाल, थाईलैंड, यूएई, इंडोनेशिया किर्गिस्तान, ओमान, इजिप्ट, सहित दो अन्य देश है तो वही चीन, साउथ अफ्रीका और कोरिया इस बार ट्रेड फेयर में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
पार्किंग का इंतजाम
प्रगति मैदान पुण्य निर्माण का काम पूरा होने के बाद लोगों को अंडरग्राउंड पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी। भैरों मार्ग और मथुरा रोड से सीधी अंडरग्राउंड पार्किंग के लिए वहां जा सकते हैं तो कीमत के बाद मिलेगी यह पार्किंग का इन्वेस्टमेंट पार्किंग नंबर 1 नेहरू मार्ग से प्रवेश और निक और रिंग रोड की ओर से प्रगति सुरंग के माध्यम से नेहरू रोड पर भैरों मंदिर पार्किंग दिल्ली चिड़ियाघर पार्किंग में पार्क कर सकते हैं।