जब ससुर की वजह से Ayesha Takia को झेलनी पड़ी शर्मिंदगी, जानें क्या है पूरा मामला?

जब ससुर की वजह से Ayesha Takia को झेलनी पड़ी शर्मिंदगी, जानें क्या है पूरा मामला?

एक वक्त पर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जानी वाली आयशा टाकिया आज फिल्मों से दूर हैं लेकिन अकसर चर्चाओं में रहती हैं. आएशा 10 अप्रैल 2022 को अपना 36वां बर्थडे सेलीब्रेट करेंगी. आएशा अपनी फिल्मों के साथ-साथ विवादों की वजह से भी खूब सुर्खियों में रही हैं. आएशा अपनी लिप सर्जरी को लेकर ट्रोल्स का सामना कर चुकी हैं और इसके अलावा एक बार उन्हें अपने ससुर अबू आजमी के एक कमेंट की वजह से शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ा था. अबू ने ‘घर की महिलाओं’ को लेकर एक बयान दिया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर आयशा का नाम लेकर कई लोग उनसे सवाल पूछते दिखाई दिए थे.

ससुर ने दिया था ये बयान

दरअसल, आयशा टाकिया के ससुर और उस वक्त समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने मीडिया से बातचीत के दौरान घर की महिलाओं को लेकर एक अजीबो- गरीब बयान दे डाला था. उन्होंने कहा था कि ‘ घर में मां- बेटी के साथ अकेले नहीं रहना चाहिए क्‍योंकि शैतान कभी सवार हो सकता है’.

अबू के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग हुई थी और आयशा टाकिया अबू की बहू हैं, इसलिए लोग उन्हें भी ट्रोल कर रहे थे. हालांकि, आयशा के कई फैंस उनके सपोर्ट में भी उतरे थे जिनका कहना था कि अबू के इस बयान से आयशा का कोई लेना-देना नहीं है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🧿Ayesha Takia Azmi (@ayeshatakia)

शादी के बाद छोड़ी फिल्में

बात करें आयशा के फिल्मी करियर की तो उन्होंने फिल्म ‘टार्जन- द वंडर कार’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला था.

फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा-खासा नाम कमाने के बाद करियर की पीक में आयशा ने 1 मार्च 2009 को मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड फरहान आजमी से शादी कर ली थी. इसके बाद वो फिल्मों से दूर हो गई थीं. फरहान समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता अबू आजमी के बेटे हैं.

 

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *