इन दिनों छोटे पर्दे पर रियलिटी शोज का बोलबाला है। आपको बता दें कि स्टार प्लस पर रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ शुरू होने जा रहा है। आपको बता दें कि इस शो में कई सेलेब्स अपने पार्टनर्स के साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस शो का नया प्रोमो सामने आया है। सेलिब्रिटी कपल्स के प्यार भरे नोंक झोंक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसी कड़ी में एक्ट्रेस भाग्यश्री और उनके पति हिमालय दसानी का वीडियो फैन्स को खूब पसन्द आ रहा है।
भाग्यश्री और हिमालय दसानी का ये प्रोमो वीडियो स्टार प्लस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भाग्यश्री अपने पति हिमालय दसानी के साथ स्टेज पर जमकर मस्ती-मजाक करते नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं वीडियो में भाग्यश्री अपने कॉलेज के दिनों के कई खुलासे भी करती हैं।
View this post on Instagram
इस वायरल वीडियो में भाग्यश्री कॉलेज के दिन को याद करते हुए कहती हैं कि ‘जब मैं कॉलेज जाती थी तब ट्रैफिक रुक जाता था। सारे दरवाजे खुल जाते थे और सारा ट्रैफिक बंद हो जाता था बस इस कारण की मैं इनकी गर्लफ्रेंड हूं।’
अभिनेत्री की ये बात सुनकर होस्ट मनीष पॉल हैरान राज जाते हैं और भाग्यश्री के पति हिमालय से कहते हैं ‘क्या बात आप ट्रैफिक रोक देते थे।’ दूसरी तरफ इस बात का जवाब देते हुए कहते हैं ‘रोड पर बैठ नहीं सकता था कोई।’ इसी के साथ भाग्यश्री आगे कहती हैं ‘इनकी वहां मौजूदगी की जरुरत भी नहीं थी, इनके बंदे थे बहुत सारे।’
कब करेंगे तीसरा बच्चा
Agar dil mein basi ho beintehaan mohabbat, to khulke kaho, maine pyaar kiya! Bilkul Bhagyashree aur Himalay ki tarah.
Miliye inse, #SmartJodi mein, shuru ho raha hai, is Shanivaar raat 8 baje, sirf StarPlus par.@bhagyashree123 #HimalayDassani pic.twitter.com/PBkFCxcrLd
— StarPlus (@StarPlus) February 24, 2022
इसी के साथ हिमालय शो में बताते हैं कि ‘हमारी शादी को भले सालों हो गए हो लेकिन उनका हनीमून अभी तक चल रहा है।’ वहीं हिमालय की इस बात पर मजाक करते हुए मनीष पॉल कहते हैं ‘फिर तीसरा बच्चा कब कर रहे हो’। तो उनका जवाब देते हुए हिमालय ने कहा ‘मैं तो रोज एप्लिकेशन देता हूं।’
इस प्रोमो वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि भाग्यश्री अपनी ही फिल्म के सॉन्ग ‘दिल दीवाना बिन सजना के माने ना’ पर जबरदस्त डांस कर रही हैं। वहीं इस वीडियो को देख फैन्स जमकर उनकी इस जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं।
चैनल ने इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा, ‘अगर दिल में बसी हो बेइंतहा मोहब्बत.. तो खुल के कहो मैंने प्यार किया बिल्कुल भाग्यश्री और हिमालय की तरह। मिलिए इनसे ‘स्मार्ट जोड़ी’ में शुरू हो रहा है इस शनिवार 8 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर।’ बताते चलें कि, इस नए शो में कई सितारे शामिल होने वाले हैं। इस शो में अर्जुन बिजलानी-नेहा बिजलानी, नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा, मोनालिसा- विक्रांत, दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम और अंकिता लोखंडे-विक्की जैन जैसे सितारे नजर आएंगे।