जब भाग्यश्री कॉलेज जाती थीं तो सड़क पर रुक जाया करता था पूरा ट्रैफिक, अभिनेत्री ने सुनाया मजेदार किस्सा

Shilpi Soni
4 Min Read

इन दिनों छोटे पर्दे पर रियलिटी शोज  का बोलबाला है। आपको बता दें कि स्टार प्लस पर रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ शुरू होने जा रहा है। आपको बता दें कि इस शो में कई सेलेब्स अपने पार्टनर्स के साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस शो का नया प्रोमो सामने आया है। सेलिब्रिटी कपल्स के प्यार भरे नोंक झोंक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसी कड़ी में एक्ट्रेस भाग्यश्री और उनके पति हिमालय दसानी का वीडियो फैन्स को खूब पसन्द आ रहा है।

bhagyashree reveals While going to college the entire traffic used to stop for her because of himalay dassani smart jodi

भाग्यश्री और हिमालय दसानी का ये प्रोमो वीडियो स्टार प्लस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भाग्यश्री अपने पति हिमालय दसानी के साथ स्टेज पर जमकर मस्ती-मजाक करते नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं वीडियो में भाग्यश्री अपने कॉलेज के दिनों के कई खुलासे भी करती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

इस वायरल वीडियो में भाग्यश्री कॉलेज के दिन को याद करते हुए कहती हैं कि ‘जब मैं कॉलेज जाती थी तब ट्रैफिक रुक जाता था। सारे दरवाजे खुल जाते थे और सारा ट्रैफिक बंद हो जाता था बस इस कारण की मैं इनकी गर्लफ्रेंड हूं।’

अभिनेत्री की ये बात सुनकर होस्ट मनीष पॉल हैरान राज जाते हैं और भाग्यश्री के पति हिमालय से कहते हैं ‘क्या बात आप ट्रैफिक रोक देते थे।’ दूसरी तरफ इस बात का जवाब देते हुए कहते हैं ‘रोड पर बैठ नहीं सकता था कोई।’ इसी के साथ भाग्यश्री आगे कहती हैं ‘इनकी वहां मौजूदगी की जरुरत भी नहीं थी, इनके बंदे थे बहुत सारे।’

कब करेंगे तीसरा बच्चा

इसी के साथ हिमालय शो में बताते हैं कि ‘हमारी शादी को भले सालों हो गए हो लेकिन उनका हनीमून अभी तक चल रहा है।’ वहीं हिमालय की इस बात पर मजाक करते हुए मनीष पॉल कहते हैं ‘फिर तीसरा बच्चा कब कर रहे हो’। तो उनका जवाब देते हुए हिमालय ने कहा ‘मैं तो रोज एप्लिकेशन देता हूं।’

इस प्रोमो वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि भाग्यश्री अपनी ही फिल्म के सॉन्ग ‘दिल दीवाना बिन सजना के माने ना’ पर जबरदस्त डांस कर रही हैं। वहीं इस वीडियो को देख फैन्स जमकर उनकी इस जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं।

actress Bhagyashree husband was arrested in connection with a gambling racket | जुए का अड्डा चलाने के आरोप में अभिनेत्री भाग्यश्री के पति हिमालय दासानी गिरफ्तार, जमानत पर ...

चैनल ने इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा, ‘अगर दिल में बसी हो बेइंतहा मोहब्बत.. तो खुल के कहो मैंने प्यार किया बिल्कुल भाग्यश्री और हिमालय की तरह। मिलिए इनसे ‘स्मार्ट जोड़ी’ में शुरू हो रहा है इस शनिवार 8 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर।’ बताते चलें कि, इस नए शो में कई सितारे शामिल होने वाले हैं। इस शो में अर्जुन बिजलानी-नेहा बिजलानी, नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा, मोनालिसा- विक्रांत, दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम और अंकिता लोखंडे-विक्की जैन जैसे सितारे नजर आएंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *