जिनके सर हो इश्क की छांव…पांव के नीचे जन्नत होगी…चल छैयां छैयां, छैयां छैयां… सुखविंदर सिंह के आवाज में गाया गया ये गाना जब भी याद आता है तो सबसे पहले जहन में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का नाम आता है। साल 1998 में आई फिल्म ‘दिल से’ में मलाइका का एकमात्र आइटम नंबर था, लेकिन इसके बाद मलाइका बॉलीवुड की डांसिंग-डिवा बन गईं। ये डांस देखने में जितना मजेदार लग रहा था.. असल में इसकी शूटिंग करना बेहद मुश्किल काम था। चलती ट्रेन पर घटों शूटिंग चलती थी। चलिए जानते हैं छैयां छैयां गाने से जुड़ा एक अनसुना किस्सा।
ट्रेन की छत पर फिल्माया गाना
किसी भी गाने की शूटिंग करने में कम से कम एक दो दिन का समय लगता ही है। लेकिन छैयां छैयां गाना जमीन पर नहीं बल्कि ट्रेन की छत पर फिल्माया गया था। गाने की शूटिंग के दौरान ट्रेन लगातार चल रही थी। ऐसे में डांस करने वाले डांसर्स के साथ साथ शाहरुख और मलाइका को भी नीचे गिरने का डर सता रहा था।
मलाइका को इस गाने में जोरदार डांस करना था। ऐसे में उनकी सुरक्षा के मद्देनजर उनकी कमर पर रस्सी बांधी गई थी। जैसे जैसे ट्रेन तेज चलती वैसे वैसे लगातार नाचने की वजह से मलाइका की कमर पर जोर पड़ने लगा। मलाइका की कमर में तेज दर्द होना शुरू हो गया। लेकिन वह फिर भी नहीं रुकीं और गाना खत्म होने तक नाचती रहीं।
कमर से बहने लगा खून
शूट खत्म होने के बाद मलाइका की कमर पर बंधी रस्सी को जैसे ही खोला गया उनकी कमर से खून बहने लगा। कमर पर रस्सी बंधी होने की वजह से गहरे घाव हो गए थे। जिसके बाद तुरंत ही उनका इलाज करवाया गया।
फिल्म से ज्यादा गाना हुआ हिट
मणिरत्नम की फिल्म ‘दिल से’ लोगों के दिलों पर राज नहीं कर पाई, लेकिन इस फिल्म के गाने को लोगों ने खूब सराहा। सुखविंदर सिंह और सपना अवस्थी की आवाज ने इस गाने में चार चांद लगा दिए थे। इस गाने को आज भी लोग बेहद पसंद करते हैं।