पहली कमाई से छोटी कार खरीदी तो भिखारी ने उड़ाया था Randhir Kapoor का मजाक

Ranjana Pandey
3 Min Read

आज यानी कि 15 फरवरी को Randhir Kapoor अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. मजाकिया अंदाज और दिल खोलकर बात करने वाले रणधीर कभी भी अपनी पुरानी बातें करने से हिचकते नहीं हैं. चाहे कैसा भी किस्सा हो मूड में होते हैं तो सुनाकर ठहाके जरूर लगाते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने कपिल शर्मा के शो पर एक मजेदार किस्सा सुनाया था. यह किस्सा उनके फिल्मी करियर के शुरुआती दिनों का था जब एक भिखारी ने उनका मजाक उड़ाया था.

 

रणधीर कपूर ने बताया कि जब उन्हें काम मिलने लगा और वह ठीक-ठाक कमाई करने लगे तो उन्होंने एक छोटी सी कार खरीद ली. रणधीर कपूर ने बताया कि वह इसी गाड़ी से आना-जाना किया करते थे लेकिन एक दिन जब वह इस गाड़ी से आ रहे थे तो एक भिखारी उन्हें देखकर हंसने लगा. भिखारी ने रणधीर कपूर को देखकर हंसते हुए कहा कि इतनी छोटी सी गाड़ी. फिल्म में तो इतनी बड़ी गाड़ी होती है. भिखारी की बात रणधीर कपूर के दिल पर लग गई. इसके बाद उन्होंने प्रोड्यूसर्स से पैसे मांगे और अपनी पत्नी से घर में रखे पैसे मांग कर एक आलीशान गाड़ी खरीद ली. इस गाड़ी को लेकर जब वह अपने पिता के पास गए तो उन्होंने बधाई दी.

रणधीर कपूर ने बताया कि फिर उन्होंने अपने पिता से कहा कि वह भी एक महंगी गाड़ी खरीद लें. इस पर राज कपूर ने कहा कि बेटे इस गाड़ी की जरूरत तुम्हें है, मुझे नहीं. मैं अगर बस में भी कहीं जाउंगा तो लोग कहेंगे कि देखो राज कपूर (Raj Kapoor) बस में बैठे हुए हैं.

उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री बबीता से साल 1971 में शादी की थी, लेकिन साल 1983 के बाद से रणधीर कपूर और बबीता के रिश्ते में खटास आनी शुरू हो गई थी, जिसके बाद दोनों ने ही साल 1988 में अलग होने का फैसला ले लिया था। हालांकि दोनों ने कभी भी एक- दूसरे से तलाक नहीं लिया।

रणधीर और बबीता की दो बेटियां अभिनेत्री करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर हैं। अलग होने के बाद बबीता जहां अपनी दोनों बेटियों का करीना और करिश्मा के साथ रहती थी। तो वहीं रणधीर अकेली ही रहा करते थे। एक इंटरव्यू के दौरान रणधीर ने अपने रिश्ते को लेकर काफी बात की थी। उन्होंने कहा कि बबीता उनके शराब पीने से नाराज थीं। दोनों के रहने के तरीके अलग थे। हालांकि हमारी लव मैरिज थी, लेकिन सोच अलग थी। इसलिए हमने दूरियां बना ली।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *