जब सलमान खान के साथ जैकलीन ने गुजारी थी फार्म हाउस पर कईं रातें, जानिए फिर क्या हुआ

जब सलमान खान के साथ जैकलीन ने गुजारी थी फार्म हाउस पर कईं रातें, जानिए फिर क्या हुआ

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री जैकलिन इन दिनों काफी वायरल हो रही है! इसके पीछे जो वजह कुछ खास अच्छी नहीं है! जैकलिन 200 करोड़ रुपए के मामले में जांच का हिस्सा है! वह संदिग्ध है!

ईडी ने 200 करोड़ रूपये के रंगदारी के मामले में सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया था! जब इस मामले की जांच की गई तो उसमें पाया गया कि सुकेश के जैकलिन के साथ भी रिश्ते हैं! वह जैकलिन पर काफी पैसा खर्च कर चुके हैं! जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में है!

जैकलीन को वह महंगे महंगे गिफ्ट दे चुके हैं! इससे सुकेश और जैकलिन के रिश्ते उजागर हुए हैं! जैकलीन ही नहीं सुकेश नोरा फतेही को भी महंगे महंगे गिफ्ट दे चुका है! जिसमें बीएमडब्ल्यू गाड़ी और आईफोन देने की बात कही गई है!


जैसे ही यह खबर आएगी सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों रुपए के तोहफे दिए हैं! ऐसे ही लोगों ने जैकलिन को ट्रोल करना शुरू कर दिया! उन्होंने सुकेश को अयाश तो जैकलिन के बारे में भी काफी कुछ कहा!

जैकलिन की सुकेश चंद्रशेखर के साथ एक रोमांटिक सेल्फी भी वायरल हो चुकी है! इसके बाद लोगों ने कहा कि सुकेश जैकलीन को पैसे यूं ही नहीं दे रहा था! बल्कि जैकलिन से वह बहुत कुछ ले भी रहा था!

बॉलीवुड की यह खूबसूरत अभिनेत्री करोना मे उस समय भी काफी चर्चा में आई थी जब कोरोना के दौरान सलमान खान के फार्म हाउस पर कई दिन और कई राते सलमान खान के साथ रही थी! इस दौरान जैकलिन की काफी फोटो और वीडियो वायरल हो गयी थी !

उस समय फार्म हाउस पर जैकलिन और सलमान खान के अलावा और कोई मौजूद नहीं था दोनों ने काफी समय साथ में बिताया था! कुछ और भी काफी लोगों ने जैकलिन पर ताने कसे थे!लोगों ने यहां तक कहा था कि सलमान खान जैकलीन को भी नहीं छोड़ने वाले है!

अगर आपके पास मोबाइल है तो आप आसानी से घर बैठे 50 से ₹60 हजार हर महीने पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके कमा सकते हैं! इसके अलावा आप इस e-commerce वेबसाइट से मात्र ₹1 में कोई भी पांच प्रोडक्ट अपने घर मंगवा सकते हैं!

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *