जब इस लड़की के साथ पकड़े गए Varun Dhawan, बड़े भाई ने जड़े थे जोरदार 6 थप्पड़

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन आज अपना 35वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं. वो बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टर्स में गिने जाते हैं. वरुण धवन ने 2012 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से डेब्यू किया था. पहली फिल्म से ही दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले वरुण धवन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो एक परफेक्ट फैमिली मैन हैं. वो अपने परिवार से काफी क्लोज हैं खास कर अपने भाई रोहित धवन से उनकी स्पेशल बॉन्डिंग है. वहीं, इन दो भाइयों से जुड़ा एक दिलचस्प और हैरान कर देने वाला किस्सा भी है जिसमें वरुण ने बड़े भाई से एक-दो नहीं बल्कि 6 जोरदार थप्पड़ खाए थे.
भाई ने पकड़ लिया और…
अपने भाई से जुड़े इस किस्से के बारे में खुद वरुण धवन ने खुद खुलासा किया था. उन्होंने ‘कुली नं 1’ से जुड़ी एक प्रमोशनल इवेंट पर बताया था कि एक बार वो एक लड़की के साथ कमरे में थे तभी उनके बड़े भाई रोहित धवन दरवाजे पर पहुंच गए. बडे भैय्या को देखकर वरुण की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. वरुण ने जैसे ही दरवाज खोला उन्हें भाई का जोरदार तमाचा पड़ा.
भाई ने शुरू किया थप्पड़ों का सिलसिला
वरुण ने बताया था कि ‘हम जैसे- जैसे फ्लोर से नीचे आ रहे थे मेरा भाई एक-एक करके थप्पड़ मारता जा रहा था और ऐसे करते उनसे छह फ्लोर तक आते-आते मुझे छह थप्पड़ मारे.
मैंने रोहित से कहा कि मार तो लिया लेकिन अब मम्मी-पापा को कुछ मत बताना लेकिन उसने मेरी एक बात भी नहीं सुनी और उसने मम्मी- पापा के सामने मेरी सारी शिकायत लगा डाली’. वरुण ये किस्सा याद करते हुए बेहद खुश हो रहे थे. इससे साफ जाहिर है कि भले ही उन्हें थप्पड़ पड़े लेकिन भाई के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है.