क्या आप जानते हैं की भूकंप आने से पहले किस जानवर को पहले से ही पता चल जाता हैं ?

क्या आप जानते हैं की भूकंप आने से पहले किस जानवर को पहले से ही पता चल जाता हैं ?

भारत के हर युवा का सपना होता है कि वह आईएएस, पीसीएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करें। लेकिन देश की सेवा करने से पहले उसे कई परीक्षाओं का सामना करना पड़ता है और सफल होना पड़ता है क्योंकि अगर वह परीक्षा में फेल हो जाते हैं तो उनका यह सपना अधूरा रह जाता है। आपके सपने को पूरा करने के लिए हम हमेशा आपके साथ रहते हैं और समय-समय पर आपके लिए आईएएस और पीसीएस परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों की सूची लेकर आते।देखते है आज की सूची में क्या है?

सवाल 1: वह कौन सा जीव है जिसका दिल कार जितना बड़ा होता है?
जवाब- व्हेल मछली का, इसकी लंबाई 115 फुट और वजन 150 से 170 टन तक होता है

सवाल 2: क्या एक मिनट में 61 सेकेंड हो सकते हैं?
जवाबः जी हां, एक मिनट में 61 सेकेंड हो सकते हैं. हर साल में दो मिनट ऐसे आते हैं जिसमें हर मिनट पूरे 61 सेकेंड के होते है

सवाल 3: एक आदमी आठ दिन तक बिना नींद लिए कैसे रह सकता है?
जवाबः क्योंकि वो रात में सोता है

सवाल 4: सती प्रथा का विरोध किसने किया था?
जवाबः राजा राम मोहन राय ने

सवाल 5: प्रसिद्ध झंडा गीत झंडा ऊंचा रहे हमारा की रचना किसने की थी?
जवाबः श्यामलाल गुप्त पार्षद

सवाल 6: खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो कभी खराब नहीं होती?
जवाबः शहद कभी खराब नहीं होती

सवाल 7: दुनिया के किस देश में कुत्तों को पालना कानूनन अपराध है?
जवाबः आइसलैंड

सवाल 8: भारत में रात और दिन कब बराबर होते हैं?
जवाबः 21 मार्च और 23 सितम्बर

सवाल 9: ऐसी कौन सी चीज है जो खरीदने पर काली, इस्तेमाल करने पर लाल और फेंकने पर सफेद हो जाती हैं

जवाब : कोयला

सवाल 10: वो कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूखती?
जवाब: पसीना

भूकंप आने से पहले किन जानवरों को पहले से हो जाता है आभास?
जवाब: बिलों में रहने वाले सांप और चूहे जैसे जीव भी भूकंप की तरंगों को पहले महसूस कर लेते हैं. भूकंप के खतरे का आभास होते ही ये बिल से बाहर आ जाते हैं. ऐसा पाया गया है कि मछलियों और मेढकों को भी भूकंप का अभास पहले हो जाता है

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *