साल 2021 में किन फिल्मी हस्तियों के ट्वीट्स का रहा जलवा, देखिए कौन बना नंबर वन ?

Deepak Pandey
4 Min Read

सूचनाओं और जानकारियों को लेकर देश विदेश में सबकी पहली पसंद ट्विटर ही होता है। और, दूसरे तमाम क्षेत्रों की तरह मनोरंजन जगत में भी ट्विटर का काफी बोलबाला रहा है। इस साल ट्विटर पर सक्रिय लोगों में से सबसे आगे कौन सी फिल्में, कलाकार और विषय रहे, इसका नतीजा आ गया है। हिंदी सिनेमा में बाजी जहां सोनू सूद और आलिया भट्ट के हाथ लगी है वहीं छोटे परदे की दुनिया के मामले में लोगों के दिलों पर सिद्धार्थ शुक्ला का राज अब भी कायम है। लेकिन, ट्विटर पर बात अगर फॉलोअर्स की करें और पैमाना रीट्वीट और मोस्ट कोटेड ट्वीट्स का हो तो हिंदी सिनेमा के सितारे अपने दक्षिण भारतीय साथियों के सामने कहीं नहीं ठहरते। बीते साल की तरह इस साल भी ट्विटर पर सबसे ज्यादा रीट्विट किए गए सितारे अभिनेता विजय ही रहे।
Beast movie: First look out! Thalapathy Vijay, Pooja Hegde-starrer Beast to  release on Pongal 2022

भारत में जिस ट्वीट को सबसे ज्यादा रीट्वीट और लाइक किया गया, वह ट्वीट अभिनेता विजय की आने वाली फिल्म ‘बीस्ट’ का फर्स्ट लुक है। इस ट्वीट पर विजय के प्रशंसकों ने बेइंतहा प्यार बरसाया। करीब साढ़े तीन लाख लाइक्स, 10 हजार से ऊपर कोट ट्वीट्स और करीब डेढ़ लाख रीट्वीट्स के साथ ये ट्वीट देश का सबसे लोकप्रिय ट्वीट बनने में कामयाब रहा। पिछले साल भी विजय की अपने प्रशंसकों के साथ ली गई एक सेल्फी ने ट्विटर पर ये रिकॉर्ड बनाया था।Mahesh Babu - Wikipedia

महेश बाबू की फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ के लिए काम शुरू करने वाली ट्वीट इस साल की सबसे ज्यादा कोट की गई ट्वीट रही है। ट्विटर पर साल भर चली चर्चाओं और बहसों में जो फिल्म सबसे आगे रही है वह अभिनेता विजय की फिल्म ‘मास्टर’। इसके बाद के अगले चार स्थानों पर जो फिल्में रही हैं, वे हैं ‘वलीमाई’,  ‘बीस्ट’, ‘जय भीम’ और ‘वकील साब’।Bigg Boss 15 Premiere Highlights: 13 Contestants Enter The House, Salman to  Introduce Shamita Shetty on Sunday

बिग बॉस ने ट्वीट के मामले में नंबर एक का खिताब अपने नाम किया। दूसरे नंबर पर रहा शो ‘गुम है किसी के प्यार में’। टॉप 5 में अगले तीन स्थानों पर जो शो रहे, उनके नाम हैं, ‘बैरिस्टर बाबू’,  ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘मेहंदी है रचने वाली’। बिग बॉस से जुड़ी शख्सीयतें भी इस दौरान ट्विटर पर काफी लोकप्रिय रहीं लेकिन इनमें भी सबसे आगे रहे दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला।2021 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए Sidharth Shukla

ट्विटर पर सबसे दिलचस्प मुकाबला रहा हिंदी सिनेमा के अभिनेता और अभिनेत्रियों का। वैसे तो इन सितारों में सबसे ज्यादा सक्रिय अमिताभ बच्चन ही रहते हैं लेकिन सितारों के बारे में होने वाली ट्वीट्स में उनका पांचवां स्थान रहा है। चौथे नंबर पर रहे शाहरुख खान औऱ सलमान खान रहे तीसरी पायदान पर।वहीं अक्षय कुमार को पछाड़ते हुए सोनू सूद ने ट्वीट के मामले में बाजी मारी।अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद पंजाब में लड़ेंगी विधानसभा चुनाव,  पार्टी को लेकर बनाया सस्पेंस | Actor Sonu Sood announces his sister Malvika  Sood to contest punjab ...

और, अगर हिंदी सिनेमा की अभिनेत्रियों की बातें करें तो ट्विटर पर बीते हफ्ते पर से खूब चर्चा में रहीं कटरीना कैफ का नाम टॉप 5 की लिस्ट में नहीं है। साल 2021 में जिन अभिनेत्रियों को लेकर ट्विटर इस्तेमाल करने वालों ने सबसे ज्यादा बातें की, उनमें नंबर एक पर हैं आलिया भट्ट और इसके बाद प्रियंका , दिशा , दीपिका और अनुष्का शर्मा का नंबर आता है।Alia Bhatt reveals secret behind her bikini shoot in 'Shaandaar' | आलिया  भट्ट ने फिल्म शानदार में 'बिकनी' पहनने के राज से उठाया पर्दा! | Hindi News,  बॉलीवुड

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *