Imran Khan Daughter: इमरान खान की पूर्व प्रेमिका सीता व्हाइट ने extramarital affairs में टिरियन व्हाइट (Imran Khan Daughter) को जन्म दिया था।
सीता व्हाइट ने इस मुद्दे (Imran Khan Daughter) पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और राजनेता के खिलाफ अमेरिका में कानूनी कार्रवाई भी की थी।
यह मामला जब अदालत में पहुंचा तो इमरान खान ने डीएनए जांच करवाने से साफ इंकार कर दिया था।
उस बाद कैलिफोर्निया की कोर्ट ने 1997 में फैसला सुनाया था और टिरियन व्हाइट (Imran Khan Daughter) को इमरान खान की बेटी घोषित किया था।
इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिना ने पिछले साल जून में एक तस्वीर शेयर की थी।
इस तस्वीर में इमरान खान और टिरियन (Imran Khan Daughter) एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
क्रिकेट में सफल रहे और राजनीति में भी सफल रहने वाले इमरान ने टिरियन को अपनी बेटी स्वीकारने से इंकार कर दिया है।
राजनेता के दो बेटे हैं जिनका नाम सुलेमान और कासिम है।
यह दोनों इमरान खान और जेमिना गोल्डस्मिथ के बेटे हैं।
जेमिना गोल्डस्मिथ और इमरान खान ने 1995 में शादी की थी।
इस्लामाबाद high Court ने पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो कर नामांकन पत्र में अपनी कथित बेटी टिरियन व्हाइट (Imran Khan Daughter) के अस्तित्व को छिपाने के आधार पर उन्हें अयोग्य ठहराने की मांग की थी।