Nita Ambani Personal Makeup Artist: जब भी बात मुकेश अंबानी की हो तो हमारे दिमाग और आंखों के सामने सिर्फ रॉयल चीजें ही डरने लगती है। यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है कि मुकेश अंबानी की अर्धांगिनी नीता अंबानी को हमेशा से रोयल चीजें ही पसंद है।
उनके मोबाइल से लेकर उनकी बेग्स, साड़ी और ऐसेसरीज हर चीज सबसे खास और यूनिक होती है लेकिन अगर नीता अंबानी के रॉयल मेकअप की बात करें तो इस मामले में भी वह पीछे नहीं है।
चाहे कोई भी फंक्शन हो लेकिन हर एक फैशन में नीता अंबानी का जलवा देखने लायक ही होता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि नीता अंबानी के इस शानदार लुक के पीछे किस शख्स की मेहनत है।
इस मेकअप आर्टिस्ट (Nita Ambani Personal Makeup Artist) ने कई सारे इवेंट में नीता अंबानी को लाजवाब मेकअप किया है।
इसके अलावा वह बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस से लेकर नीता अंबानी की बेटी ईशा और बहू श्लोका अंबानी का भी मेकअप करते हैं।
प्रसिद्ध फिल्मों में एक्ट्रेसेस के मेकअप करने का श्रेय इस आर्टिस्ट को ही जाता है।
इस मेकअप आर्टिस्ट का नाम है मिकी कॉन्ट्रैक्टर (Mickey Contractor)। बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस का मेकअप ही करते हैं। आपको बता दें कि मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर (Mickey Contractor) बिजनेसवुमन नीता अंबानी (Nita Ambani Personal Makeup Artist) के पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट है।
नीता अंबानी के अलावा माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय बच्चन, शिल्पा शेट्टी, करीना कपूर, जैकलिन फर्नांडीस और अनुष्का शर्मा से लेकर हर एक बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटी मिकी कॉन्ट्रैक्टर के मेकअप स्टाइल को ही पसंद करती है।
मिकी कॉन्ट्रैक्टर (Nita Ambani Personal Makeup Artist) मुंबई के इवेंट के लिए 75 हज़ार रुपये और अन्य जगहों पर जाकर मेकअप करने के 1 लाख रुपये तक की फ़ीस लेते हैं।
उन्हें वेटरन एक्ट्रेस हेलन ने मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए प्रेरित किया था। आपने स्ट्रगलिंग डेज़ में मिकी कॉन्ट्रैक्टर (Nita Ambani Personal Makeup Artist) ने हेलन के हेयर ड्रेसर के रूप में काम किया था।
यह वह दौर था जब मिकी मुंबई के फ़ेमस टोक्यो ब्यूटी पॉर्लर में हेयर ड्रेसर थे।
मिकी (Mickey Contractor) कई अवॉर्ड्स भी जीत चुके हैं और बॉलीवुड इंडिस्ट्री में आज वो बहुत बड़ा नाम हैं।