Who is Shyna Sunsara : भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में रह रहे आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया। पूरे देश को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने वाली सोफिया कुरैशी की हर जगह चर्चा हो रही है। लोग इस समय देश की बेटी सोफिया कुरैशी को सलाम कर रहे हैं। गुजरात की रहने वाली कर्नल सोफिया एक सैनिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता भी सेना में रहे हैं। सोफिया कुरैशी के पिता भारतीय सेना में सेवारत थे।
Shyna Sunsara को मिला है दादा साहब फाल्के पुरस्कार

सोफिया कुरैशी और उनकी जुड़वां बहन शायना सुनसारा को लेकर भी चर्चाएं हैं। सोफिया कुरैशी की बहन शायना को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। Shyna Sunsara एक फैशन डिजाइनर, मॉडल और अभिनेत्री भी हैं। फैशन उद्योग में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए शायना को 2018 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला। वह 2018 में मिस यूनाइटेड नेशंस और मिस इंडिया अर्थ वर्ल्ड पीस भी रह चुकी हैं।
राइफल शूटिंग में भी गोल्ड मेडल
विस्तार से बता दें कि Shyna Sunsara के इंस्टाग्राम पर 28 हजार फॉलोअर्स हैं। मॉडलिंग के साथ-साथ वह अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर फिटनेस से संबंधित पोस्ट भी शेयर करती हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन कर्नल सोफिया कुरैशी का एक वीडियो भी शेयर किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाइना ने मिस गुजरात का खिताब भी जीता है। शाइना ने राइफल शूटिंग में भी स्वर्ण पदक जीता है। शाइना (Who is Shyna Sunsara) को वडोदरा की ‘वंडर वुमेन’ के नाम से भी जाना जाता है। इसके साथ ही उन्होंने गुजरात में एक लाख से अधिक पेड़ भी लगाए हैं।
भारतीय सेना की सिग्नल कोर में अधिकारी हैं सोफिया कुरैशी

कर्नल सोफिया कुरैशी की बात करें तो वह मूल रूप से गुजरात की हैं और उनका जन्म वडोदरा में हुआ था। गुजरात के लेफ्टिनेंट कर्नल कुरैशी के पास बायोकेमिस्ट्री में Postgraduate की डिग्री है। वर्तमान में सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की सिग्नल कोर में अधिकारी हैं, जिन्होंने 2006 में कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान में भी काम किया था।