दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के मार्किट गुरु कौन हैं? सफेद कपड़े हैं इनकी पहचान

Shilpi Soni
4 Min Read

आप शेयर मार्केट के मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के बारे में बखूबी जानते होंगे लेकिन शायद आपको ये नहीं पता होगा कि कारोबारी जगत में अपनी गहरी पैठ जमा चुके और अपने फैंस को करोड़ों के निवेश की सही सलाह देने वाले इस शख्स का गुरू कौन है? अगर आपको इस सवाल का जवाब नहीं पता तो आइए हम बताते हैं, उनके बारे में वो जानकारी जिससे बहुत से लोग अनजान हैं।

शेयर बाजार का बड़ा नाम

जब भी शेयर मार्केट का जिक्र छिड़ता है तो शेयर मार्केट से पैसा कमाने की चाहत रखने वालों के बीच इस शख्स की चर्चा तो बस अपने आप ही छिड़ जाती है। बता दें कि झुनझुनवाला के गुरू के किस्से तो हर्षद मेहता के समय से ही मशहूर हैं। इनके बारे में कहा जाता है कि ‘ये हस्ती जिस शेयर पर ये हाथ रख दें वह दौड़ पड़ता है।’ इनका नाम है राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani)… जो दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के गुरु होने के साथ देश की एक बहुत बड़ी रिटेल कंपनी चलाते हैं। निवेशकों की दुनिया में इनका नाम बड़े आदर और सम्मान से लिया जाता है। इनकी गिनती देश के 3 सबसे बेहतरीन इनवेस्टरों में होती है जबकि अन्‍य दो निवेशकों में राकेश झुनझुनवाला और रमेश दमानी शामिल हैं।

राधाकिशन दमानी रीटेल चेन DMart को चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के संस्‍थापक हैं। राधाकिशन दमानी ब्राइट स्‍टार इंवेस्‍टमेंट नाम की निवेश फर्म के जरिये अपना पोर्टफोलियो मैनेज करते हैं। इतना ही नहीं फरवरी 2020 में राधाकिशन दमानी देश के दूसरे सबसे दौलतमंद शख्‍स बन गए थे।

सफेद कपड़े हैं राधाकिशन दमानी की पहचान

आपको बताते चलें कि राधाकिशन दमानी मूलरूप से राजस्थान के बीकानेर जिले के रहने वाले है, इनका जन्म 1956 को हुआ था। राधाकिशन दमानी अक्‍सर सफेद कपड़े पहनते हैं और यही कारण है कि शेयर बाजार के दिग्गजों में वह ‘मिस्टर व्‍हाइट एंड व्‍हाइट’ के नाम से भी मशहूर हैं।

एक दौर ऐसा भी था जब उनका परिवार देश की वित्तीय राजधानी मुंबई स्थित एक सिंगल रूम वाले अपार्टमेंट में रहता था।  इसके बाद उन्होंने अपनी काबिलियत के दम भारत में सबसे महंगा घर खरीदा।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘साउथ मुंबई के पॉश और आलीशान इलाके मालाबार हिल्स में जिस घर को उन्‍होंने खरीदा है, उसकी कीमत 1,001 करोड़ रुपये है।’

रिटेल सेक्‍टर में 1999 में रख दिए थे कदम

बता दे की DMart को चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) में दमानी परिवार की 80%हिस्‍सेदारी है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स नाम की ये कंपनी मार्च 2017 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। पिछले कुछ सालों में इसने निवेशकों का भरपूर रिटर्न दिए हैं।

आपको बता दें कि राधाकिशन दमानी ने साल 1999 में रि‍टेल बिजनस शुरू किया था,  जिसके बाद साल 2002 में मुंबई के पवई इलाके में डीमार्ट का पहला स्टोर खुला था। तब से लेकर आज तक कंपनी के स्टोर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज की बात करें तो भारत के 11 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश (UT) में कंपनी के करीब 240 स्टोर हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *