क्यों बेटी के साथ काम नहीं करना चाहती अमृता सिंह, सारा ने किया खुलासा

Deepak Pandey
3 Min Read

सारा अली खान जल्द ही अपने फैंस के बीच अपनी नई फिल्म अतरंगी रे के साथ होंगी। वो इस फिल्म के प्रमोशन के लिए जी जान से जुटीं हैं। सारा ने इस दौरान कई बातें बताई जो उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी हुई है। कई मौकों पर उन्होंने अपने माता-पिता के साथ रिश्ते पर खुलकर बातें कहीं है। सारा अली खान अपनी आगामी फिल्म अतरंगी रे की रिलीज में बिजी हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान सारा अली खान ने बताया कि शायद उनकी मां अमृता सिंह उनके साथ काम नहीं करना चाहती हैं।

बेटी की साथ काम नहीं करना चाहती अमृता !

एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह के बारे में खुलकर कहा । इस इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने यह साझा किया कि क्या वह कभी अपनी मां के साथ ऑन स्क्रीन नजर नहीं आएंगी। उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान बताया कि शायद उनकी मां उनके साथ काम नहीं करना चाहती हैं। दरअसल, सारा अली खान ने कहा कि वह नहीं जानती कि उनकी मां उनके साथ काम करना चाहती हैं या नहीं लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि उनकी मां उनके साथ काम नहीं करना चाहती हैं।sara ali khan cant stay away from mother amrita singh says i will marry to  someone who can live with my mom, मां अमृता सिंह से दूर नहीं रह सकतीं सारा  अली

क्योंकि अमृता जब सारा के साथ शूटिंग कर रहीं होंगी तो वो सीन को कभी भी बीच में रोक सकती हैं। सारा के मुताबिक सीन के दौरान यदि उनके बाल चेहरे पर आ गए तो बिना किसी झिझक के अमृता सीन को फिर से करने के लिए बोल देंगी। क्योंकि वो नहीं चाहती कि उनकी बेटी परफेक्शन में किसी से कम हो।Amrita Singh Dehradoon Property Dispute Saif Ali Khan Wife Sara Ali Khan -  actress Amrita Singh property dispute, Sarah Ali Khan, Uttarakhand, Saif  Ali Khan, - News

सारा अली खान ने बताया ऐसा इसलिए क्योंकि वह उनकी बेटी हैं और उनकी मां उन्हें हमेशा बेस्ट देखना चाहती हैं। उनकी मां अमृता सिंह कभी नहीं चाहती कि वह अपनी बेटी सारा को कभी भी ऐसी सिचुएशन में डालें। वैसे सारा अली खान और अमृता सिंह को विज्ञापनों में देखा जा चुका है।Sara Ali Khan, Amrita Singh approach Dehradun police over disputed property  worth crores | Bollywood News – India TV

फैंस चाहते हैं कि दोनों जल्द ही किसी फिल्म में साथ नजर आएं। लेकिन किसी को ये नहीं पाता मां औऱ बेटी को एक दूसरे के साथ काम करने में कितनी दिक्कत आ रही है। दिक्कत इस बात कि है कि मां नहीं चाहती कि बेटी स्क्रिन पर कमतर दिखें। शायद इसलिए सारा भी अपनी मां के साथ स्क्रीन शेयर करने में कतरा रहीं हैं।Like Mother, Like Daughter: Saba Ali Khan Describes Sara And Amrita Singh  As "Classy Duo"

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *