सारा अली खान जल्द ही अपने फैंस के बीच अपनी नई फिल्म अतरंगी रे के साथ होंगी। वो इस फिल्म के प्रमोशन के लिए जी जान से जुटीं हैं। सारा ने इस दौरान कई बातें बताई जो उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी हुई है। कई मौकों पर उन्होंने अपने माता-पिता के साथ रिश्ते पर खुलकर बातें कहीं है। सारा अली खान अपनी आगामी फिल्म अतरंगी रे की रिलीज में बिजी हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान सारा अली खान ने बताया कि शायद उनकी मां अमृता सिंह उनके साथ काम नहीं करना चाहती हैं।
बेटी की साथ काम नहीं करना चाहती अमृता !
एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह के बारे में खुलकर कहा । इस इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने यह साझा किया कि क्या वह कभी अपनी मां के साथ ऑन स्क्रीन नजर नहीं आएंगी। उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान बताया कि शायद उनकी मां उनके साथ काम नहीं करना चाहती हैं। दरअसल, सारा अली खान ने कहा कि वह नहीं जानती कि उनकी मां उनके साथ काम करना चाहती हैं या नहीं लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि उनकी मां उनके साथ काम नहीं करना चाहती हैं।
क्योंकि अमृता जब सारा के साथ शूटिंग कर रहीं होंगी तो वो सीन को कभी भी बीच में रोक सकती हैं। सारा के मुताबिक सीन के दौरान यदि उनके बाल चेहरे पर आ गए तो बिना किसी झिझक के अमृता सीन को फिर से करने के लिए बोल देंगी। क्योंकि वो नहीं चाहती कि उनकी बेटी परफेक्शन में किसी से कम हो।
सारा अली खान ने बताया ऐसा इसलिए क्योंकि वह उनकी बेटी हैं और उनकी मां उन्हें हमेशा बेस्ट देखना चाहती हैं। उनकी मां अमृता सिंह कभी नहीं चाहती कि वह अपनी बेटी सारा को कभी भी ऐसी सिचुएशन में डालें। वैसे सारा अली खान और अमृता सिंह को विज्ञापनों में देखा जा चुका है।
फैंस चाहते हैं कि दोनों जल्द ही किसी फिल्म में साथ नजर आएं। लेकिन किसी को ये नहीं पाता मां औऱ बेटी को एक दूसरे के साथ काम करने में कितनी दिक्कत आ रही है। दिक्कत इस बात कि है कि मां नहीं चाहती कि बेटी स्क्रिन पर कमतर दिखें। शायद इसलिए सारा भी अपनी मां के साथ स्क्रीन शेयर करने में कतरा रहीं हैं।