सतीश कौशिक के निधन के बाद अकेले पड़ी बीवी और 10 साल की बेटी

Durga Pratap
4 Min Read

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार कॉमेडियन और डायरेक्टर सतीश कौशिक को अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। सतीश कौशिक की उम्र 66 वर्ष थी। यह तो आप सभी जानते हैं कि इन्होंने फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल अपनी और खींच लिया था। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने काफी सारी फिल्में डायरेक्ट भी की है जो लोगों को बेहद पसंद आई हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जिस तरह से वह फिल्मों में लोगों को दिखते थे वैसे ही वह निजी जिंदगी में भी थे। लेकिन अचानक हार्ट अटैक आने से इन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन इनके पीछे इनकी 10 साल की बेटी और उनकी पत्नी अकेले रह गए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Satish Kaushik (@satishkaushik2178)

10 साल की है एक्टर की बेटी 

दरअसल हाल ही में सतीश कौशिक के भतीजे निशांत कौशिक ने बताया कि घर का बहुत बुरा हाल है। यहां तक कि उनकी 10 साल की बेटी और पत्नी पूरी तरह से टूट चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं है, बल्कि सतीश कौशिक के भतीजे निशांत कौशिक ने बताया कि सतीश कौशिक की डेड बॉडी को दोपहर 2:00 बजे मुंबई लाया गया है।

आप सबको हैरान करने वाली बात बता दे कि आज से कुछ सालों पहले सतीश कौशिक ने अपने 1 साल के बेटे को खो दिया था। अपने बेटे को खो देने के कारण सतीश कौशिक काफी ज्यादा टूट गए थे। लेकिन 56 वर्ष में आकर उन्होंने सरोगेसी की मदद से 1 बच्चे को अपनी जिंदगी में आने का मौका दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Satish Kaushik (@satishkaushik2178)

सतीश कौशिक ने 2 दिन मनाई होली 

दरअसल आप लोगों की जानकारी के बता दे कि 7 मार्च को होली खेलने के लिए सतीश कौशिक जावेद अख्तर के यहां पहुंचे थे। यहां तक कि उन्होंने काफी बेहतरीन तरीके से होली खेली थी, लेकिन किसे क्या पता था कि यह खुशी चंद मिनटों की है। होली खेलते हुए अपने फ्रेंड्स को होली की बधाई देते हुए सतीश कौशिक ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे थे। ये तो सभी जानते ही हैं कि इस बार होली 2 दिन की थी, इसलिए अपने दोस्तों के कहने पर 8 मार्च को होली खेलने के लिए सतीश कौशिक दिल्ली पहुंचे थे।

हमारे सूत्रों से पता चला है कि होली खेलने के बाद अचानक सतीश कौशिक की तबीयत खराब हो गई, जिस वजह से इन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल ले जाते हुए इनकी मृत्यु हो गई। जहां जाकर पता चला कि इन्हें हार्ट अटैक आया है और बॉडी को दीनदयाल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

‘कागज 2’ में आएंगे नजर 

अब हम सतीश कौशिक को आखिरी बार ‘कागज 2’ में देखेंगे। यहां तक कि इस फिल्म का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि सतीश कौशिक ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि यह फिल्म उनके दिल के काफी करीब है। इतना ही नहीं है, बल्कि सतीश कौशिक का कहना था कि वह थर्ड पार्ट की भी जल्द शूटिंग शुरू करेंगे।

Share This Article
Leave a comment