क्या जया किशोरी करेंगी इस इंसान से शादी? जाने क्या है सच

क्या जया किशोरी करेंगी इस इंसान से शादी? जाने क्या है सच

जया किशोरी एक बहुत ही अच्छी कथावाचक है। यह अपनी कथा और भजनों को लेकर चर्चा में बनी रहती है, लेकिन इस समय यह अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। कुछ समय पहले बताया जा रहा था कि जया बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री से शादी करने वाली है। उनकी यह खबर सोशल मीडिया पर हवा की तरह फैल रही थी। जया किशोरी के फैंस पूछ रहे थे कि यह कब शादी करेंगी ?

जया किशोरी

जया किशोरी ने कही यह बात

लोगों के सवालों का जवाब देते हुए जया ने कहा है कि वह शादी तो करेंगी पर अभी नहीं और जो भी सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ाई जा रही है वह बिल्कुल गलत है। किशोरी ने कहा कि वह किसी कोलकाता के इंसान से शादी करने वाली है और अगर उनकी शादी कोलकाता से कहीं बाहर हुई तो वह अपने माता-पिता और बहन को लेकर उस जगह शिफ्ट हो जाएंगी। जया ने कहा कि शादी बहुत सोच समझकर की जानी चाहिए।

यह फैसला जल्दबाजी में बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। जया का कहना है कि शादी करने से पहले लड़का-लड़की एक-दूसरे से मिल ले तो ज्यादा अच्छा है। वह एक-दूसरे को समझ ले यह बहुत ज्यादा जरूरी है और जल्दबाजी में शादी करने से रिश्ते खराब हो सकते हैं।

धीरेंद्र शास्त्री ने भी साफ कर दी बातें

जया किशोरी के बयान से पहले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने भी सभी को यह बात साफ कर दी थी कि उनकी और जया की शादी नहीं होगी क्योंकि वह जया को बहन मानते हैं और जो बातें सोशल मीडिया पर चल रही है वह सब गलत है। धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि जिस तरह देश के लोग चाय पर चर्चा करते हैं उसी तरह मेरी शादी पर भी चर्चा कर सकते हैं।

Durga Pratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *