कोरोना महामारी के बाद इस साल बॉलीवुड की सबसे ग्रैंड और रॉयल वेडिंग का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की ख़बरों ने सभी को चौंका दिया था । हर दिन दोनों की शादी से जुड़े नए नए अपडेट्स मिलते रहते हैं।
ख़बरों की माने तो दोनों की शादी इसी महीने की 9 तारीख को होनी तय हुई है। अपनी शादी के लिए दोनों ने सवाई माधोपुर राजस्थान के लग्जरी रिसोर्ट को बुक किया है।
लेकिन इतनी तैयारियों के बीच अब तक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। यहां तक कि दोनों ने अपने रिलेशनशिप में आने की ख़बरों पर भी कोई रिएक्शन नहीं दिया।
इन ख़बरों के बीच अब कैटरीना कैफ का एक काफी पुराना इंटरव्यू वायरल होने लगा है। जिसमें कैट ने अपनी शादी को लेकर कुछ विचार शेयर किये थे। अभिनेत्री ने कहा था कि अगर उन्हें कभी ऐसा लगा कि उनके लिए शादी काम से ज्यादा ज़रूरी है।
तो वो फ़िल्में करना छोड़ देंगी। हालांकि अभिनेत्री ने यह भी कहा था कि उन्हें ये बिलकुल अच्छा नहीं लगेगा कि उनका पार्टनर या उनका परिवार उन्हें काम करने से रोके।
एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने यह भी कहा था कि उन्हें घर और परिवार बहुत पसंद है और वह शादी में बहुत ज्यादा यकीन रखती हैं।
शादी में कब होंगे कौन से फंक्शन
ख़बरों की माने तो 7 दिसंबर से शादी के फंक्शन शुरू हो रहे हैं। 6 दिसंबर के दिन दूल्हा और दुल्हन वेडिंग वेन्यू पर पहुंचेंगे। जिसके बाद 7 को संगीत फंक्शन होगा जिसमें करण जौहर, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई बड़े सितारे धूम मचाते नज़र आने वाले हैं। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के शादी फंक्शन में डांस ट्रूप भी मुंबई से आने वाला है जो कैट के सभी पॉपुलर गाने पर परफॉर्म करेगा।
7 को ग्रैंड संगीत के बाद 8 दिसंबर को मेहँदी का फंक्शन होने की खबरे सामने आई है। इस दिन कैटरीना कैफ के हाथों पर सोजन की मेहंदी लगेगी। जिसकी कीमत 1 लाख रुपए बताई गयी है। फिर 9 दिसंबर को कैटरीना और विक्की की शादी होगी और 10 को दोनों रिसेप्शन देने वाले हैं।
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की ख़बरों को देखते हुए विक्की कौशल और कैटरीना अपनी गेस्ट लिस्ट में संशोधन कर दिया है। शादी में किसी मेहमान को मोबाइल ले जाना सख्त मना है। जिसका ख़ास ध्यान रखा जायेगा।
ऐसा इस लिए ताकि उनकी तस्वीरें लीक ना हो सके। ये बिलकुल वैसा होगा जैसा अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी शादी के दौरान किया था। इन दोनों ने अपनी शादी में मोबाइल फ़ोन को बैन करा दिया था। जिससे उनकी तस्वीरें और वीडियो लीक ना हो सके।