लगान वैसे तो आम बॉलीवुड फिल्मों की तरह एक सामान्य कहानी है जिसमें प्रेम त्रिकोण, बढ़िया सा संगीत, नाच गाना, थोड़ा बहुत कॉमिक अंदाज, विद्रोह और प्रतिशोध को दिखाया गया है. मगर भारत के सामजिक ढांचे, क्रिकेट और ब्रिटिश राज की दमनकारी गतिविधियों में इन्हीं तत्वों को कुछ इस तरह गूंथा गया कि एक कालजयी फिल्म सामने आ जाती है. लगान को बने 20 साल हो गए. इस फिल्म की सबसे बड़ी खूबसूरती ही यही है कि हर दौर में इसे बार-बार देखने के बावजूद हमेशा ताजगी का एहसास होता है.
लगान की कहानी चंपानेर रियासत के एक गांव की है. कई साल से सूखे की मार झेल रहा गांव परेशान है. इतना की अंग्रेजों को लगान देने की स्थिति में नहीं है. सरपंच गांव के लोगों को लेकर राजा से मोहलत की गुहार लगाने गया है. इसी दौरान एक घटना से अहंकार में डूबा ब्रिटिश अफसर भुवन (आमिर खान) को क्रिकेट मैच में खेलने की चुनौती देता है. शर्त है- जीत पर लगान माफ़ और हारने पर तीन गुना टैक्स गांव वालों को भरना पड़ेगा. भुवन शर्त मान लेता है. शर्त से पहले क्रिकेट का खेल भोले-भाले भुवन को जितना आसान दिख रहा था हकीकत में वो काफी पेंचिदा था.
ग्रेसी सिंह (गौरी): फिल्म में गौरी का किरदार निभाने वाली ग्रेसी सिंह भले ही क्रिकेट टीम में नहीं थी, लेकिन ग्रेसी ने क्रिकेट टीम का बराबर साथ दिया था। 35 साल की ग्रेसी इन दिनों लाइफ ओके के धारावाहिक संतोषी मां में संतोषी मां का किरदार निभा रही है। ग्रेसी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1997 में छोटे पर्दे पर आने वाले सीरियल ‘अमानत’ से की थी। उसके बाद लगान, ‘गंगाजल’ ‘मुन्नाभाई MBBS’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। साथ ही वो कई क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में भी एक्टिंग की है।
टीपू (आमिन गाजी): फिल्म में रनर बनने वाले टीपू का भी जीत में खास योगदान था। कलाकार फिल्म में टीपू बने आमिन गाजी ने आखिरी फिल्म 2010 में की थी जो थी खेलें हम जी जान से। इसके साथ उन्होंने हंगामा, हाथी का अंडा जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
भूरा (रघुवीर यादव): लगान के भूरा यानि रघुवीर यादव हाल ही में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म पीकू में डॉ श्रीवास्तव के रूप में नजर आए थे। रघुवीर यादव ने पीकू और लगान के अलावा वो लगातार फिल्में करते रहते हैं। फिल्मों के साथ साथ उन्होंने टीवी जगत में कई धारावाहिकों में काम किया है।
गोली (दयाशंकर पांडेय): दयाशंकर पांडे को आपने लगान के गोली के अलावा भी कई फिल्मों में देखा होगा। बताया जाता है कि उन्हें पहले कचरा का किरदार दिया गया था। फिलहाल दयाशंकर टीवी सीरीयल बदली देवरानी का हिस्सा हैं, हालांकि उनके किरदार की अब मौत हो गई है। 2014 में भी उन्होंने कई फिल्में की थी। पांडेय तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा भी रह चुके हैं।
इस्माइल (राजेंद्रनाथ जुत्शी): फिल्म की क्रिकेट टीम में मुस्लिम खिलाड़ी इस्माइल के रुप में दिखाई दिए इस्माइल हाल ही में ब्रदर्स फिल्म में दिखाई दिए थे। उन्होंने इस फिल्म में कमेंटर1 का किरदार निभाया था। साथ ही उन्होंने कई और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। रियल लाइफ में राज काफी अलग दिखाई देते हैं।
कचरा (आदित्य लखिया): फिल्म में शूद्र का किरदार निभाने वाले आदित्य लखिया ने साल 2010 में आखिरी फिल्म कालो की थी। लेकिन इनकी डेब्यू फिल्म कमल स्वरूप की ओम द बर दर है जो कई सालों बाद बड़े पर्दे पर रिलीज की गई थी। ये फिल्म साल 1988 में बनाई गई थी। आदित्य ने कई अन्य फिल्मों में भी काम किया है जो कि बॉलीवुड सुपरहिट रही है।
बाघा (अमिन हाजी): फिल्म की क्रिकेट टीम का बल्लेबाज अमिन हाजी ने पहले भी निर्देशक आशुतोष के साथ काम किया था। आमिर खान के करीबी बताए जाने वाले अमिन कई बार आमिर खान के साथ दिखाई देते हैं। खबरें भी आई थी कि अमिन खुद से निर्देशित फिल्म लेकर आने वाले हैं। लगान में सफलता हासिल करने के बाद अमिन ने हॉंटेड, डेंजरस इश्क, 1920 एविल रिटर्न्स जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
देवा सिंह सोढ़ी (प्रदीप रावत): फिल्म का एक मात्र सिख चेहरा देवा सिंह सोढ़ा का किरदार निभाने वाले प्रदीप रावत कई लगातार फिल्मों में नजर आते रहते हैं। प्रदीप रावत की इसी महीने तेलुगु नेनु सैलजा रिलीज हुई है। अपने नेगेटिव भूमिका निभाने वाले प्रदीप रावत ने इस फिल्म में गुस्सेदार शख्स का किरदार निभाया था। कुछ महीनों पहले ये भी खबर आई थी कि रावत किशोर तिरुमाला की डैब्यू फिल्म में नेगेटिव किरदार से अलग दिखाई देंगे।
अर्जन (अखिलेंद्र सिंह): टीवी और फिल्म जगत का ये चेहरा लगान में अर्जन के किरदार में नजर आया था। हाल ही में छोटे पर्दे के धारावाहिक तू मेरा हीरो में अखिलेंद्र सिंह दिखाई दिए थे। अखिलेंद्र सिंह कई टीवी सीरीयल और फिल्मों में काम कर चुके हैं। हाल ही में अखिलेंद्र फिल्म या रब में दिखाई दिए थे।
लाखा (यशपाल): लगान में बगावत करने वाले लाखा की भूमिका अदा कर चुके यशपाल फिल्म जगत के लिए जाना पहचाना नाम है। फिलहाल यशपाल बेटी बचाओ अभियान का समर्थन करते हुए दिखाई देते हैं। हरियाणा के रहने वाले यशपाल ने कई फिल्मों में काम किया है और उन्हें कई अवार्डों से भी नवाजा गया है।
भगवान (श्रीवल्लभ): फिल्म में भगवान का किरदार निभाने वाले श्रीवल्लभ ने कई टीवी सीरीयलों और फिल्मों में काम किया है। कुछ सालों पहले खबरें आई थी कि श्रीवल्लभ को लकवा हो गया था और वो आईसीयू में भर्ती थे। साथ ही उन दिनों वो कई मुश्किलों का सामना कर रहे थे।
गुरन (राजेश विवेक): फिल्म में गुरन का किरदार निभाने वाले राजेश विवेक अब नहीं रहे। उनका हाल ही में हैदराबाद में शूटिंग के दौरान देहांत हो गया है। 66 साल के विवेक लगान और स्वदेश के किरदार के लिए जाने जाते थे। विवेक श्याम बेनेगल की 1978 में आई फिल्म जुनून से पर्दे पर आए थे। उन्होंने टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’, ‘भारत एक खोज’ और ‘अघोरी’ में भी काम किया था।
भुवन (आमिर खान): लगान फिल्म के नायक और क्रिकेट टीम के कप्तान भुवन यानि आमिर खान को तो सब जानते हैं। इन दिनों आमिर खान अपने ‘भारत छोड़ने…’ वाले बयान और फिल्म दंगल को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। आमिर खान की अगली फिल्म दंगल इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है, जिसमें वो एक पहलवान का किरदार निभा रहे हैं।