‘गंगूबाई’ के रिलीज के साथ ही बदले कंगना के सुर, आलिया समेत भंसाली के लिए निकली मुंह से तारीफ

‘गंगूबाई’ के रिलीज के साथ ही बदले कंगना के सुर, आलिया समेत भंसाली के लिए निकली मुंह से तारीफ

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत हमेशा से ही सुर्खियों में रहती हैं। ऋतिक, जावेद अख्तर, करण जौहर से लेकर तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर समेत एक्ट्रेस कईयों पर निशाना साध चुकी हैं। पिछले दिनों कंगना ने आलिया भट्ट का नाम लिए बिना ‘उन्हें पापा की परी’ बताया था। वहीं फिल्म ‘काठियावाड़ी’ का इसे देखने से मना किया था। लेकिन अब लगता है कंगना की सुर बदल गये हैं। कंगना ने फिर बिना नाम लिए आलिया को बड़ा स्टार और उनकी फिल्म को अच्छा बताया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gangubai 🤍🙏 (@aliaabhatt)

इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगना ने अपनी स्टोरी शेयर की है। कंगना ने लिखा है कि यह सुनकर खुशी हुई कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री रिकॉर्ड तोड़ फिल्में बनाकर ऑडियंस को सिनेमाघरों तक खींच रही हैं। मैंने सुना है कि बॉलीवुड में भी कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे कदम उठाए जा रहे हैं। हाल ही में महिला केंद्रित फिल्म के साथ ऐसा किया गया है। जिसमे एक बड़ा हीरो और सुपर स्टार डायरेक्टर है।Kangana Ranaut calls Gangubai Kathiawadi's release baby steps for theatres: 'Never expected movie mafia will rise to the occasion' | Entertainment News,The Indian Express

हालांकि, ये एक शुरुआत हो सकती है, लेकिन उनके कोई मायने नहीं हैं, वे उन थिएटर्स के लिए अहम होंगे, जो आखिरी सांसे गिन रहे हैं। ग्रेट ऐसा कभी सोचा नहीं था कि फिल्म माफिया इस अंजाम तक पहुंचेंगे और कुछ अच्छा करने की कोशिश करेंगे। अगर ऐसा वो करते हैं तो हम उनकी पूरी तरह से सराहना करेंगे,मुझे आगे अच्छे की उम्मीद है।

बता दें, आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ थिएटर में रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म को देखने के बाद ऑडियंस आलिया की परफॉरमेंस की जमकर तारीफ कर रही है। कुछ ने इस फिल्म को आलिया के करियर की अभी तक बेस्ट फूलम बताया। एक कोठेवाली की जीवन की कहानी को ऐसे पर्दे देखना अपने आप में सुखद है। संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विजय राज, अजय देवगन, शांतनु महेश्वरी जैसे एक्टर्स ने शानदार काम किया है। फिल्म थिएटर में रिलीज़ हो गई है एक बार तो देख आ सकते हैं आप।‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिव्यू: आलिया भट्ट की स्क्रीन तोड़ एक्टिंग ने उठा लिया भंसाली की फिल्म का वजन, दिल पर खटाक से लगती है कहानी

Deepak Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *