नील नितिन मुकेश की इंस्पिरेशनल ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी देख कर आप भी रह जाएंगे दंग, बताया- कठिन और चुनौतीपूर्ण रहा यह सफर

नील नितिन मुकेश की इंस्पिरेशनल ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी देख कर आप भी रह जाएंगे दंग, बताया- कठिन और चुनौतीपूर्ण रहा यह सफर

सोशल मीडिया में आए दिन कोई न कोई सुर्खियों में जरूर बना होता है। आज एक बार फिर नील नितिन मुकेश की हालिया तस्वीरों की वजह से चर्चा का विषय बन गए हैं। उनकी तस्वीरों ने लोगों के बीच हलचल पैदा करती है। उनकी तस्वीरें देखकर फैन्स भी काफी चौक गए हैं। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने 2022 में अपने स्वास्थ्य परिवार प्यार और रिश्ते के महत्त्व को समझा। नील नितिन मुकेश ने अपने वजन घटाने की इस सफर की झलक लोगों के साथ शेयर की है।

रोने इस पोस्ट में लोगों के द्वारा उनके बढ़े हुए वजन को लेकर मजाक उड़ाए जाने की बात भी शेयर की उन्होंने इस बात को भी कबूल किया कि इस बात का उन्हें अंदाजा नहीं था कि उन्होंने जितना वजन बढ़ाया है उसे कम करना बेहद चुनौतीपूर्ण और कठिन होने वाला है। अपने परिवार का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने बताया कि इस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए परिवार के सपोर्ट के बिना या मुमकिन नहीं होता। फोटो की एक सीरीज के ज़रिए नील नितिन मुकेश ने अपने वजन घटाने की इस यात्रा को लोगों के साथ शेयर किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh)

फोटो कि इस सीरीजको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा “जैसे कि मैं साल 2022 को देखता हूँ मैं कुछ भी नहीं बल्कि आभारी हूँ मैं अपने परिवार का आभारी हूँ मेरे प्यारे दोस्तों का सबसे बढ़कर सर्वशक्तिमान को मुझे प्रोत्साहित करने और मुझे इस कठिन परिवर्तन से गुज़रने की शक्ति देने के लिए”।

उन्होंने आगे लिखा “एक अभियान के रूप में हम खुद को विभिन्न पत्रों में डालते हैं और अपनी कल्पना से पूरे चुनौतियों का सामना करते हैं जब मैंने वजन बढ़ाया था मेरे एक किरदार के लिए मुझे कम ही पता था कि इसे फिर से खोना इतना कठिन और चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन मुझे लगता है कि वास्तव में मुझे यही चाहिए था एक चुनौती!!”

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *