इन 5 एंकर्स की कमाई सुनकर फटी रह जाएंगी आपकी आंखें

इन 5 एंकर्स की कमाई सुनकर फटी रह जाएंगी आपकी आंखें

पत्रकारिता को पहले अच्छी आय वाले प्रोफेशन के रूप में नहीं देखा जाता था। लेकिन अब ये बात नहीं है और आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि जाने माने कमेंटेटर भी पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना भाग्य आज़मा रहे हैं। इस लेख में हम भारत के शीर्ष 7 उच्चतम भुगतान वाले समाचार एंकरों के विषय में जानेंगे।

Former NDTV journalist Nidhi Razdan says her Harvard University job offer was a 'phishing attack'

निधि राज़दान
भारत की टॉप हाईएस्ट पेड न्यूज़ एंकर्स की सूची में तीसरे स्थान निधि राज़दान पर हैं। वर्तमान में वह न्यूज़ चैनल NDTV की सीनियर एडिटर और एक लोकप्रिय न्यूज़ एंकर हैं। वह ‘NDTV 24 × 7 न्यूज़ शो’ तथा ‘लेफ्ट, राइट एंड सेंटर’ कार्यक्रम की मुख्य एंकर है। उन्होंने दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इनकी वार्षिक वेतन लगभग 4 करोड़ रुपए

 

India Today takes Sardesai off-air, docks salary over wrong tweet | India News,The Indian Express

राजदीप सरदेसाई
भारत में सर्वाधिक भुगतान पाने वाले पत्रकारों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं राजदीप सरदेसाई। इनकी वार्षिक वेतन लगभग 10 करोड़ रुपए है। उनकी गज़ब की कम्युनिकेशन स्टाइल और तर्क प्रस्तुत करने की कला उन्हें एक विशिष्ट पहचान देते हैं। कभी-कभार वह ज़मीनी स्तर की रिपोर्टिंग भी कवर करते हैं। वर्तमान में वह इंडिया टुडे समूह में एक परामर्शदात्री संपादक हैं, साथ ही इंडिया टुडे टेलीविज़न के एंकर भी हैं।

 

People Call Out Rajat Sharma For Always Defending PM Modi

रजत शर्मा
सर्वाधिक वेतन पाने वाले न्यूज़ एंकर्स में अगला नाम है इंडिया टीवी के अध्यक्ष और प्रधान संपादक रजत शर्मा का। उनका टीवी शो “आप की अदालत” काफ़ी लोकप्रिय है। पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने के लिए उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। उनका वार्षिक वेतन लगभग 3.6 करोड़ रूपए है

Sweta Singh Biography Hindi - न्यूज़ एंकर स्वेता सिंह का जीवन परिचय (जीवनी)

श्वेता  सिंह
भारत में सर्वाधिक भुगतान पाने वाले न्यूज़ एंकर्स की सूची में स्वेता सिंह भी शामिल हैं। वह आजतक में विशेष कार्यक्रम की एक जानी मानी समाचार एंकर होने के साथ-साथ कार्यकारी संपादक भी हैं। वह खेल संबंधी समाचारों को कवर करने में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध है। इसके आलावा वह ग्राउंड रिपोर्टिंग भी करती हैं। उन्हें प्रतिवर्श लगभग 3.4 करोड़ रुपए का भुगतान मिलता है।

लोकसभा में सुधीर चौधरी -Zee News का नाम ले सांसद बिफरीं, सुधीर ने दिया ये जवाब | Mp Submits Breach Of Privilege Motion Against Zee Tv And Sudhir Chaudhary In Lok Sabha -

सुधीर चौधरी
सुधीर चौधरी वर्तमान में हिंदी समाचार चैनल, ज़ी न्यूज़ के प्रधान संपादक हैं। वह समाचार कार्यक्रम ‘डेली न्यूज़ एंड एनालिसिस’ होस्ट करते हैं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए उन्हें वर्ष 2013 में “हिंदी प्रसारण” श्रेणी में रामनाथ गोयनका पुरस्कार मिल चुका है। उनका वार्षिक वेतन लगभग 3 करोड़ रूपए है।

रवीश कुमार ने अपने इस्तीफे की खबरों को बताया महज अफवाह, कही ये बात | Senior Journalist Ravish Kumar Tells About Speculations About His Resignation - Samachar4media

 

रवीश कुमार
सर्वाधिक भुगतान पाने वाले न्यूज़ एंकर्स में अगला नाम है NDTV इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी संपादक रवीश कुमार का। समाचारों को प्रस्तुत करने का उनका अनोखा अंदाज़ है। वह कई लोकप्रिय कार्यक्रमों की मेज़बानी करता है, जिनमें से प्रमुख हैं – ‘प्राइम टाइम’, ‘रवीश की रिपोर्ट’ और ‘देश की बात’। उनका वार्षिक वेतन लगभग 2.4 करोड़ रूपए है।

ये है सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले भारत के टॉप 9 न्यूज़ एंकर, Top 9 Highest Paid News Anchors In India - News24Bite

 

अर्णब गोस्वामी

इस लिस्ट में अर्णब गोस्वामी का भी नाम हैं. जो अभी रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क का जिम्मा संभाल रहे हैं.  उनके शो पूछता है भारत काफी लोकप्रिय प्राइम टाइम शो  है. सूत्रों के मुताबिक अर्णब साल के 5 करोड़ रुपए की सैलरी लेते हैं.

 

 

 

 

 

नोट-  खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और नेट में उपलब्ध सामग्रियों से ली गई है.  बॉलीवुड तड़का इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

Deepak Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *