Indian Baller Zahir Khan : भारतीय क्रिकेट टीम में अपना शानदार प्रदर्शन करने वाले जहीर खान को बच्चा-बच्चा जानता है. केवल क्रिकेट प्रेमी ही नहीं बल्कि आम आदमी भी उनके नाम से पूरी तरीके से अवगत है. कहते हैं कि ( zahir khan life ) क्रिकेट में जितना बड़ा रोल बल्लेबाज का होता है उतना ही बड़ा रोल गेंदबाज का भी होता है. आपको बता दें कि zahir khan भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज रह चुके हैं.
जहीर खान का जन्म 7 अक्टूबर 1978 को हुआ था. वह महाराष्ट्र के मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं. जहीर खान की मां ( zahir khan mother ) का नाम जाखिया खान है. इनके पिता का ( zahir khan father ) नाम बख्तियार खान है.
बचपन से ही उन्हें क्रिकेट का काफी ज्यादा शौक था. क्रिकेट खेलना उनकी निजी जिंदगी की को सबसे ज्यादा खुशी देता था. इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद जहीर ने क्रिकेट को अपना बना लिया.
Zahir Khan सफलतम गेंदबाज ( indian cricketer zahir khan ) भी रह चुके हैं. इनका बचपन बहुत गरीबी में बीता था. जहीर खान के पिता एक फोटोग्राफर थे. उनकी माँ एक छोटे से स्कूल में टीचर थी. जहीर खान की पत्नी एक जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. इनके दो बच्चे भी हैं आप लोगों को यह बात जानकर भी हैरानी होगी कि जहीर खान का बचपन बहुत ही ज्यादा गरीबी में बीता था.
बड़ी मुश्किलों के साथ उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की थी फिर निजी जिंदगी की अटकलें शुरू हो गईं. उसके बाद 23 नवंबर 2017 में उन्होंने शादी ( zahir khan marriage ) कर ली और शादी के ( zahir khan wife )बाद उनकी किस्मत चमक उठी. यूँ तो 2008 के बाद की जिंदगी पहले जैसी नहीं रही.
उन्होंने 2008 में अपना पहला आईपीएल मुकाबला खेला, वहीं 2017 में उन्होंने बैंगलोर की तरफ से आईपीएल खेला. सबसे ज्यादा जीत उन्होंने तब हांसिल की जब आईपीएल मैचों की 99 पारियों में उन्होंने पूरे 102 विकेट अपने नाम कर लिए थे.
Read More :
अनुपमा सीरियल की स्टार कास्ट को देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, देखिए कुछ पिक्चर्स