एक आम शख्स जिसकी जिंदगी मुश्किलों में गुजर रही हो, अगर वो अचानक से सुर्खियां बटोरने लगे तो यकीनन इसके पीछे वजह भी बड़ी दिलचस्प होगी। कुछ ऐसा ही हुआ है केरल के 60 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर के साथ, जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने नए ग्लैमर लुक के लिए खूब तारीफें बटोर रहे हैं। कोझीकोड में रहने वाले मम्मिक्का पेशे से एक मजदूर है लेकिन एक फोटोग्राफर ने उन्हें सोशल मीडिया पर अलग शोहरत दिला दी।
हर रोज मजदूरी करके पेट भरने वाले मम्मिक्का पर एक फोटोग्राफर की नजर पड़ी और देखते ही देखते वो मजदूर से मॉडल बन गए। फटे पुराने कपड़ों में घूमने वाले मम्मिक्का रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं। सूट बूट और सनग्लास लगाए इस सुपरमॉडल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हर कोई इनकी कहानी जानना चाहता है, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर ये चमत्कार हुआ कैसे।
मजदूर से बना मॉडल
दरअसल, एक फोटोग्राफर की पारखी नजर एक दिन मम्मिक्का पर पड़ी। उस फोटोग्राफर को इस दिहाड़ी मजदूर में एक मॉडल नजर आया…. फिर क्या मम्मिक्का का मेकओवर करवाया गया और फोटोशूट कर तस्वीरें इंटरनेट पर भी शेयर की गईं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हो रही हैं कि हर ओर बस उन्हीं की चर्चा चारो तरफ हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग सर्च करके मजदूर से मॉडल बने मम्मिक्का की तस्वीरें और वीडियोज देख रहे हैं।
इस फोटोग्राफर के चलते बदली किस्मत
जिस फोटोग्राफर ने दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मम्मिक्का को रातोंरात हीरो बना दिया, उनका नाम शारिक वायलिल है। शारिक कोझिकोड में ही रहते हैं। एक दिन उनकी नजर मम्मिका पर पड़ी। शारिक को मम्मिका में साउथ एक्टर विनायकन की झलक दिखी। इसक बाद उन्होंने मम्मिका का फोटोशूट करने के बारे में सोचा। शारिक के पास एक लोकल फार्म का असाइनमेंट था, इसके बाद उन्होंने मम्मिका का सुपर ग्लैम मेकओवर करवाया, और इस तरह एक मजदूर रातों रात सुपर मॉडल बन गया।
फोटोग्राफर शारिक की इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, आर्टिस्ट मजनस ने मम्मिक्का का मेकओवर किया है, जबकि आशिक फुआद और शबीब वायलिल मेकअप असिस्टेंट थे। वहीं, मम्मिक्का का कहना है कि वे अपनी इस कामयाबी को लेकर काफी खुश हैं। अगर उन्हें नौकरी के साथ ही मॉडलिंग के ऑफर आते रहेंगे, तो वह इसे जारी रखेंगे।
मजदूर से मॉडल बने मम्मिक्का का अब एक इंस्टाग्राम पेज है जहां नियमित कपड़ों के साथ-साथ मेकओवर में उनकी तस्वीरें साझा की गई हैं। वह अब कोझीकोड में अपने मूल वेन्नक्कड़, कोडिवल्ली में एक नायक हैं।
Video:
View this post on Instagram