आज के समय में हर कोई टू व्हीलर रखना चाहता है और इसकी जरूरत हर किसी को होती है. कुछ लोग अपने शौक पूरा करने के लिए भी टू व्हीलर रखते हैं. लेकिन आज हम बात करने जा रहे है दमदार टू व्हीलर बाइक रॉयल एनफील्ड बुलेट के बारे में. ये बाइक हर किसी को पसंद होती है और इसे हर कोई चलाना चाहता है. लेकिन अब रॉयल एनफील्ड बुलेट का पुराना 350cc इंजन वाला बाइक फिर से चर्चा में है.
लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस समय सोशल मीडिया पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 350सीसी बाइक के पुराने मॉडल के बिल की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है. यह साल 1986 का मॉडल है. ये बाइक आज भी उतनी ही पॉपुलर है जितनी पहले हुआ करती थी. इस बाइक के मॉडल में कई बदलाव कंपनी द्वारा किए गए हैं लेकिन इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई.
1986 की रॉयल एनफील्ड 350सीसी बाइक का बिल हो रहा वायरल
वर्तमान में 350सीसी के इस मॉडल की कीमत बाजार में 1,80,000 रूपये है. लेकिन आज से 37 साल पहले यानी 1986 में जो इस बाइक की कीमत थी उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इस समय सोशल मीडिया पर साल 1986 की रॉयल एनफील्ड 350सीसी बाइक का बिल काफी तेजी से वायरल हो रहा है. एक व्यक्ति ने इसके बिल की तस्वीर शेयर की है जिसमे ये बाइक साल 1986 में मात्र 18,700 रूपये की ऑनरोड़ खरीदी गई थी.
ये तस्वीर संदीप ऑटो कंपनी के बिल की है. ये ऑटो कंपनी झारखण्ड में है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बाइक का नाम पहले रॉयल एनफील्ड बुलेट नहीं बल्कि सिर्फ एनफील्ड बुलेट था. खबरों से पता चला है कि बुलेट अब अपनी 650सीसी इंजन वाली नई बाइक बाजार में पेश कर सकती है.
लेकिन कंपनी द्वारा इस बात की कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. इस समय बाजार में रॉयल इनफील्ड के 350सीसी और 500सीसी इंजन वाली टू व्हीलर बाइक की बिक्री की जा रही है.