आथिया और राहुल की शादी में किसी ने दी 50 करोड़ की गाड़ी, तो किसी ने दिया 100 करोड़ का बंगला, आइए जानते हैं

Muskan Baslas
4 Min Read

Aathiya Shetty Wedding Gifts : बेटी की शादी में हर पिता का अरमान होता है कि वह उसे महंगी से महंगी खुशियां दे पाए. हर पिता पूरी कोशिश करता है कि वह अपनी बेटी की शादी में दुनिया की सारी खुशियां उस पर लुटा पाए. इसके लिए उसे ढेर सारे तोहफे ( aathiya shetty wedding gift ) देता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक पिता के अलावा भी कई ऐसे लोग होते हैं जो उस शादी में महंगे से महंगे तोहफों की लड़ियां लगा देते हैं.

हाल ही में सोशल मीडिया पर बस एक ही खबर सुर्खियों में है, वह है अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी की खबरें. सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रही है. आज हम आपको ऐसे ही सेलिब्रिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने आथिया और राहुल की शादी में महंगे से महंगे तोहफे दिए

सुनील शेट्टी ने शादी में बहुत ही कम मेहमानों को बुलाया था लेकिन जितने भी मेहमान आए सभी ने आथिया पर जमकर प्यार लुटाया. आपको बता दे कि पिछले कई सालों से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे. इस न्यू ईयर पर सुनील शेट्टी ने दोनों की शादी की अनाउंसमेंट कर दी थी.

और यह शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्म हाउस पर संपन्न हुई. इस दौरान परिवार के सदस्य काफी ज्यादा खुश थे. यहां तक कि सुनील शेट्टी ने मीडिया में भी खुद मिठाइयां बांटी थी.

सलमान खान ने गिफ्ट की ऑडी

खबरों के मुताबिक यह सामने आ रहा है कि सलमान खान ने (aathiya shetty wedding gift by salman khan )  शादी में एक ब्रांड न्यू लग्जरी ऑडी कार गिफ्ट की थी. जिसकी कीमत लगभग 2 करोड रुपए की बताई जा रही है.

वही देखा जाए तो दूसरी तरफ जैकी श्रॉफ ( aathiya shetty wedding gift by jacky shroff ) को भी सुनील शेट्टी ने इनविटेशन भेजा था.

जैकी श्रॉफ ने भी अथिया शेट्टी को ब्रांडेड वॉच गिफ्ट की है जिसकी कीमत ₹40 लाख है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि आथिया और अर्जुन कपूर दोनों ही काफी अच्छे दोस्त हैं. यहां तक कि अर्जुन ( aathiya shetty wedding gift by arjun kapoor )  को आथिया के संगीत के फंक्शन में भी देखा गया था.

अर्जुन कपूर ने शादी में हीरे के कंगन गिफ्ट किए जिनकी कीमत 1.6 लाख थी.

सुनील शेट्टी ने गिरवी रख दिया सब कुछ

वैसे तो एक बेटी की शादी में माता-पिता हर चीज़ देने की कोशिश करते हैं लेकिन अपनी बेटी की शादी के लिए वह कुछ स्पेशल ही करते हैं. इसी तरह सुनील शेट्टी ने भी अपनी बेटी के लिए कुछ स्पेशल प्लान किया. उन्होंने 50 करोड़ का एक बंगला आथिया शेट्टी ( aathiya shetty wedding gift by sunil shetty ) को तोहफे में दिया.

खबरों के मुताबिक सामने आ रहा है कि विराट कोहली ( aathiya shetty wedding gift by virat kohli )  ने उन्हें एक बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की है. वही महेंद्र सिंह धोनी ( aathiya shetty wedding gift by mahendra singh dhoni )  ने एक निंजा मोटरसाइकिल गिफ्ट की जिसकी कीमत ₹90 लाख है.

यह देख कर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि सेलिब्रिटी केवल देखने से ही नहीं बल्कि दिलदार भी हैं. सुनील शेट्टी की बेटी पर उन्होंने जमकर प्यार लुटाया है.

Read More : 

बिग बॉस का यह कंटेस्टेंट बेचता था दूध, अपनी मेहनत से किया यह मुकाम हासिल

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *