बहुत कम उम्र में आयशा टाकिया ने खत्म कर लिया अपना करियर, सर्जरी कराकर झेलनी पड़ी परेशानी

Bollywood Actress Aayesha Takiya : यूं तो बॉलीवुड में खूबसूरत बनने के लिए सर्जरी एक आम चलन बन गया है. अगर अभिनेत्रियों का कोई भी बॉडी पार्ट परफेक्ट शेप में नहीं है तो वह ज्यादातर सर्जरी कराना पसंद करती है. बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां है जिन्होंने सर्जरी कराई और वह सर्जरी सफल भी रही. लेकिन एक अभिनेत्री ( aayesha takiya ) ऐसी है जिसने सर्जरी कराकर अपना पूरा कैरियर बर्बाद कर लिया. उनका नाम आयशा टाकिया ( aayesha takiya surgery ) है. बॉलीवुड की क्यूट सी दिखने वाली यह एक्ट्रेस सर्जरी कराने के बाद एक एक फिल्म के लिए मोहताज हो गई थी. आइए जानते हैं आयशा के बारे में कुछ दिलचस्प बातें
आयशा मुंबई महाराष्ट्र से ताल्लुक रखती हैं. इनका जन्म 10 अप्रैल 1986 को हुआ था. आयशा के पिता ( aayesha takiya father ) गुजराती हैं जबकि इनकी माता ( aayesha takiya mother ) मुस्लिम है आयशा के माता पिता ने भी लव मैरिज की थी.
आपको बता दें आयशा टाकिया की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम निशा टाकिया है.
आयशा ने अपनी शुरुआती ( aayesha takiya education ) स्कूली शिक्षा सैंट एंथोनी हाई स्कूल मुंबई से ही पूरी की थी. अपनी पहली ही फिल्म से आयशा टाकिया का हर कोई दीवाना हो गया था. फिल्म “टार्जन द वंडर कार” में उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला अभिनेत्री का पुरस्कार ( aayesha takiya award ) भी मिला था. उसके बाद उन्होंने फिल्म “डोर” में एक विधवा की भूमिका निभाई थी.
उनके अभिनय को भी काफी सराहना मिली थी. सलमान खान के साथ “वांटेड” फिल्म करने के बाद आयशा टाकिया सभी की चहेती बन चुकी थी. उनके जीवन की यह सबसे सफल फिल्म थी.
आपको बता दें आयशा टाकिया को किताबें पढ़ने और नृत्य करने का काफी ज्यादा शौक है. सलमान खान हमेशा से उनके एक फेवरेट स्टार रहे थे. लेकिन जब उन्हें सलमान खान के साथ वांटेड फिल्म मिली ( aayesha takiya with salman khan ) तब उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. आयशा को खाने में पिज़्ज़ा पास्ता और चाइनीज फूड काफी ज्यादा पसंद है.
साल 2016 में आयशा ने एक बिजनेसमैन से शादी की थी. आपको बता दें उनका एक बेटा भी है जिसका नाम मीकेल है. आयशा ने अपना करियर विज्ञापन से शुरू किया था. दरअसल उन्हें शुरुआत में कंप्लेन का विज्ञापन ऑफर हुआ जिसमें शाहिद कपूर भी एक बाल कलाकार के रूप में थे. उसके बाद उन्होंने फाल्गुनी पाठक की एक एल्बम में भी काम किया था.
फिर धीरे-धीरे फिल्मों में भी अपनी जगह बना ली. यूं तो आयशा टाकिया फिटनेस का भी काफी ध्यान रखती है. लेकिन सर्जरी के बाद उनका फिल्मी कैरियर हमेशा के लिए समाप्त हो गया था.
Read More :
क्यारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिसेप्शन की तस्वीरें हुई वायरल, मेहमानों ने किया शुक्रिया