Bollywood-Actors-who-said-goodbye-to-film-industry : जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में पैसा, पॉपुलरिटी और पावर, तीनों का काफी बोल बोला है. यह इंडस्ट्री एक ऐसी खान है कि एक ही रात में इंसान को स्टार बना सकती है. और एक ही रात में किसी स्टार को नीचे भी गिरा सकती है. इस इंडस्ट्री में जिसे अपना स्टारडम बरकरार रखने का हुनर नहीं आता, वह टिक नहीं सकता. ऐसा ही कुछ इन एक्टर्स के साथ हुआ था. हालांकि इन्होंने भी काफी हिट फिल्में ( bollywood stars with hit films ) दीं थीं. लेकिन ये लोग अपने स्टारडम को टिकाये रखने में कामयाब नहीं हुए. आइए जानते हैं कौन से हैं ये एक्टर्स –
उपेन पटेल ( upen patel )
आप सभी ने “36 चाइना टाउन” फिल्म तो देखी होगी. उपेन पटेल ने इसी फिल्म से अपना डेब्यू ( uppen patel film debu ) किया था. उसके बाद उन्हें “नमस्ते लंदन” में कैटरीना कैफ के साथ देखा गया.
फिर से उन्होंने कैटरीना कैफ के साथ एक फिल्म बनाई जिसका नाम “अजब प्रेम की गजब ” कहानी था. हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. धीरे-धीरे करके उपेन को कई फिल्में मिली. और सारी फिल्में काफी हिट साबित भी हुई थी. लेकिन उपेन पटेल ने अचानक इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था.
फरदीन खान ( fardeen khan )
“फिल्म प्यार तूने क्या किया”, “ऑल द बेस्ट”, “हे बेबी” जैसी हिट फिल्मों में काम करने वाले फरदीन खान अचानक से कहां चले गए किसी को नहीं पता. आखिरी बार उन्हें फिल्म “दूल्हा मिल गया” में देखा गया था.
जिसमें उनके साथ सुष्मिता सेन भी नजर आई थी. उनकी फिल्म ऑल द बेस्ट काफी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. लेकिन इतनी अच्छी अदाकारी करने के बाद भी फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने का कारण कोई नहीं जानता है.
जायद खान ( jayed khan )
फिल्म “मैं हूं ना” में शाहरुख खान के साथ काम करने वाले जायद खान इस फिल्म से ही काफी ज्यादा फेमस हो चुके थे. उसके बाद उन्हें अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म “दस” में काम करने का मौका मिला.
लोगों को उनके लंबे बाल वाला लुक आज भी याद है. लेकिन इतनी हिट फिल्में देने के बाद भी वह इंडस्ट्री से अचानक गायब हो गए. इसका राज कोई नहीं जानता.
राहुल रॉय ( Rahul Roy )
“जुनून” और “आशिकी” जैसी हिट फिल्में देने वाले राहुल रॉय बिग बॉस के घर में भी जा चुके थे. आपको बता दें बिग बॉस सीजन वन की अभिनेता राहुल रॉय ही थे. उनकी अदाकारी जितनी साफ थी उतना ही उनका दिल भी साफ था.
राहुल रॉय ने अपने नेचर की वजह से बिग बॉस का खिताब अपने नाम किया था. लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद वह कहीं नजर नहीं आए. राहुल रॉय ने फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
Read More :
करोड़ों दिलों पर आज भी राज करती हैं काजल अग्रवाल, देखिए तस्वीरें