Agra Metro Rail Project : आगरा में आज पहली मेट्रो का होगा ट्रायल, जानिए क्या रहेगी विशेषताएं

Muskan Baslas
4 Min Read

Agra Metro Rail Project : प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार ने कई तरीके की पहल करना शुरू कर दिया है. सरकार ने पहला कदम वायु प्रदूषण की रोकथाम का बनाया है जहां लोग आने जाने के लिए कई प्रकार के ऐसे वाहनों का उपयोग करते हैं जिससे वायु प्रदूषण बहुत ज्यादा होने लगा है. वहीं सरकार ने इस चीज को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों में मॉडर्न प्रोपल्शन सिस्टम ( modern propulson system in agra metro ) भी लगाया है. सेटिंग इस प्रकार से की गई है कि ब्रेक लगाने पर ही उत्सर्जित ऊर्जा का फिर से इस्तेमाल हो सकता है. आपको बता दें कि आगरा में मेट्रो का काम 4 साल पहले ही शुरू हो गया था और आज के दिन आगरा में पहली मेट्रो का टेस्टिंग ( agra metro testing ) होगी. हालांकि ताज पूर्वी गेट के मैदान का डिपो तैयार हो चुका है. जिसमें पूरे 112 करोड रुपए की लागत लगी है. इस डिपो में पूरे 16 टेस्टिंग ट्रैक लगाए गए हैं आरडीसी डिपो पर पहला ट्रायल आज किया जाएगा.

974 यात्री करेंगे सफर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि मेट्रो ट्रेन में एक बार में 974 यात्री सफर कर सकते हैं. आगरा मेट्रो ट्रेन कारबन-डाइ-ऑक्साइड यानी CO2 बेस्ड एयर कंडीशनिंग सिस्टम पर कार्य करेगी. इस प्रणाली के अनुसार एयर कंडीशनिंग सिस्टम का तापमान, ट्रेन में मौजूद यात्रियों द्वारा उत्सर्जित कार्बनडाईऑक्साइड की मात्रा के अनुसार खुद को व्यवस्थित करता रहेगा.

आगरा मेट्रो का एयर कंडीशनिंग सिस्टम काफी अच्छे ढंग से सेट किया गया है. सामान्य तौर पर ट्रेन ( Agra Metro Rail Project ) में निर्धारित तापमान को बनाए रखने के लिए यह व्यवस्था की गयी है.

ट्रेन में जैसे जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, एयर कंडीशनिंग सिस्टम खुद ही कार्बनडाईऑक्साइड का अनुमान लगाकर ऑक्सीजन युक्त साफ हवा को ट्रेन के अंदर लाएगा, जिससे यात्रियों को कभी भी किसी भी तरीके की घुटन मेहसूस ना हो और ना ही उन्हें कोई असुविधा का सामना करना पड़ेगा.

आगरा मेट्रो ट्रेन में मिलेंगे कई स्पेशल फीचर

इन ट्रेनों में ‘रीजेनरेटिव ब्रेकिंग’ का फीचर उपलब्ध कराया गया है , जिससे ऐसे ब्रेक्स अटैच किए गए हैं कि 35% तक ऊर्जा को फिर से रीजेनरेट किया जा सके. वायु-प्रदूषण को कम करने के लिए इन ट्रेनों में एक अलग प्रकार का ‘प्रॉपल्सन सिस्टम’ भी सेट है. इन ट्रेनों में कार्बन-डाई-ऑक्साइड सेंसर भी लगा हुआ है.

जो यात्रियों की संख्या के हिसाब से चलेगा और ऊर्जा की खपत को भी बचाएगा. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन अपनी पूरी कोशिश में है कि अगले वर्ष के शुरुआत में ही आगरावासी मेट्रो सेवा से अवगत जो जाए. आगरा वालों के सफर को आसान करने के लिए मेट्रो निर्माण ( Agra Metro construction ) में काफी तेजी आयी है.

 

हालांकि मेट्रो निर्माण 2023 तक हो जाना तय था. लेकिन कुछ असुविधाओं के चलते यह सम्भव नहीं हो सकता लेकिन पिछले 6 माह में मेट्रो निर्माण में काफी तेजी आयी है. सबसे खास बात यह है कि आगरा, उत्तर प्रदेश का 6वां मेट्रो परियोजना वाला शहर बन चुका है. इससे पहले उत्तर प्रदेश में लखनऊ, कानपुर,गाजियाबाद, नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा शहरों में मेट्रो परिचालन सम्भव हुआ है. फ़िलहाल आगरा में भी मेट्रो परिचालन की तैयारियां तेजी पर हैं.

Read More : 

सोने के दाम जानकर झूम उठी जनता, एक तोले यानी 10 ग्राम की कीमत हुई 33000 रुपये

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *