अजय देवगन ने पूरा किया ‘दृश्यम-2’ का पहला शेड्यूल, अक्षय खन्ना भी फिल्म में निभा रहे दमदार कैरेक्टर

Deepak Pandey
3 Min Read

अजय देवगन, श्रिया सरन और तबू की फिल्म ‘दृश्यम’ देखने के बाद जनता सन्न रह गई थी। निशिकांत कामत इस थ्रिलर फिल्म को इंडिया की बेस्ट थ्रिलर्स में गिना जाता है। फिल्म के फैन्स के लिए बेहतरीन खबर तब आई, जब पता चला कि फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है।अजय देवगन के फैंस को जल्द मिलेगी खुशखबरी, Drishyam 2 के हिंदी रीमेक में 2  अक्टूबर के राज़ से फिर उठेगा पर्दा

‘दृश्यम 2’ का शूट शुरू हो चुका है और अजय देवगन ने फिल्म का पहला शिड्यूल भी निपटा लिया है। लेकिन अब ‘दृश्यम 2’ से जुड़ी एक और खबर आ रही है और सिनेमा फैन्स के लिए बहुत एक्साइटिंग है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अजय और तबू के अलावा फिल्म में एक सरप्राइज एलिमेंट भी होगा जिसके लिए कास्ट में अक्षय खन्ना भी आ गए हैं। ‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन और अक्षय खन्ना 12 साल बाद स्क्रीन पर साथ नज़र आएंगे।Drishyam 2: अजय देवगन और तब्बू के साथ 'दृश्यम 2' में नजर आएंगे अक्षय खन्ना,  जानिए कैसा होगा उनका रोल? | TV9 Bharatvarsh

रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि अजय, उनके परिवार और तबू की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पहली फिल्म में ख़त्म हुई थी। विजय अब खुशहाल ज़िन्दगी जीता एक बिजनेसमैन है और नए सुबूत सामने आने के बाद उसकी ज़िन्दगी फिर उलझ जाती है। वो हर कीमत पर अपने परिवार को बचाने के लिए तैयार है। लेकिन इस बार ड्रामा और एक्शन के साथ इस बार राइटर इस फिल्म में एक नया कैरेक्टर भी लेकर आ रहे हैं।Drishyam 2 : अजय देवगन ने श्रेया सरन के साथ शुरू की 'Drishyam 2' की शूटिंग,  फिल्म में फिर दिखेगा तब्बू का आतंक - Republic Bharat

रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय खन्ना एक पुलिसवाले का किरदार निभाने जा रहे हैं। जो तब्बू को असिस्ट करता है। तब्बू जो अपने बेटे को खो चुकी है। उसके कातिल को सजा दिलाने के लिए सबूत तलाश रही है। लेकिन सबूत नहीं होने के कारण अजय हर बार बच जाते हैं। इसी बीच अक्षय खन्ना की फिल्म में एंट्री होती है जो सबूत तलाशने के लिए सारी हदें पार कर देते हैं। अक्षय एक तेजतर्रार पुलिस वाले का रोल अदा कर रहे हैं जो अजय की फैमिली के पीछे पड़ जाता है।Drishyam 2: Ajay Devgn & Tabu All Set To Reunite For A Mystery Thriller?  Exciting Deets Inside

अक्षय को काफी चूजी एक्टर के तौर पर जाना जाता है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार जब डायरेक्टर अभिषेक ने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई तो उन्हें ये रोल नहीं पसंद आया। लेकिन बाद में जब डायरेक्टर ने अक्षय को बताया कि उनका रोल लीड से कम नहीं है तो उन्होंने स्क्रिप्ट दोबारा पढ़ी और फिल्म के लिए हां कर दी।

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *