बॉलीवुड के पार्श्व गायक और संगीत निर्देशक अंकित तिवारी के जीवन के बारे में जानिए कुछ दिलचस्प बातें

Muskan Baslas
3 Min Read

Indian Singer Ankit Tiwari : यदि बात बॉलीवुड में पार्श्व गायकों की करें तो अंकित तिवारी ( Ankit Tiwari )  का नाम सबसे ऊपर आता है. उनके करियर को उड़ान तब मिली जब उन्होंने पहली मुलाकात प्रदीप सरकार से की थी. तब उन्हें टेलीविजन प्रोग्राम के लिए काफी सारे म्यूजिक मिलने लगे. इसके बाद उन्हें “साहब, बीवी और गैंगस्टर” के लिए म्यूजिक करने का अवसर मिला. अंकित तिवारी को कोई नहीं जानता था. उन्हें पहचान तब मिली जब उन्होंने “आशिकी 2” के “सुन रहा है ना तू” गाने को अपनी आवाज दी थी.

इस गाने के साथ उन्होंने फिल्म फेयर अवार्ड भी जीते थे. इतना ही नहीं इस गाने की वजह से उन्होंने बेस्ट फिल्म फेयर और बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर ( Ankit Tiwari award ) अवार्ड भी अपने नाम कर लिया था.

 

आशिकी 2 फिल्म के अलावा “एक विलेन” में भी उन्होंने” तेरी गलियां” गाने को ( Ankit Tiwari song ) कंपोज किया था. इस गाने की वजह से उन्हें बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवार्ड मिला. आपको बता दें कि अंकित तिवारी के के को अपना आइडिया मानते थे. राहत फतेह अली खान और नुसरत अली खान वह पूजते हैं. अपने जीवन में उन्होंने कई पुरस्कार हासिल किए हैं.

आपको बता दें कि अंकित तिवारी कानपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने पहले एक म्यूजिक ग्रुप बना कर रखा था. जिसका नाम राजू सुमन एंड पार्टी था. इस ग्रुप में वह काफी जगह पर जाकर परफॉर्म करते रहते थे. बचपन से ही अंकित को काफी बाध्ययंत्र सिखाए गए इसमें ढोलक और तबला प्रमुख था. जब अंकित 8 साल के थे तब उन्हें हारमोनियम अच्छी तरह से आता था.

धीरे-धीरे करके संगीत में ट्रेनिंग देते गए. शिक्षा की बात की जाए तो अंकित तिवारी ने सरस्वती विद्या मंदिर से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. इसके बाद वह ग्वालियर एक रेडियो स्टेशन में काम करने के लिए चले गए. बाद में उन्हें लगा कि उन्हें अपना जीवन इस तरीके से व्यर्थ नहीं करना चाहिए. इन सब चीजों के लिए वह नहीं बने है. अंकित ने मुंबई जाने का फैसला कर लिया था.

साल 2012 में अंकित की ही एक दोस्त ने उन्हें महेश भट्ट से मिलवाया. महेश भट्ट ने उन्हें अपने बेस्ट कंपोज किए हुए गाने दिखाने को कहा और एक लंबे अरसे के बाद जब फिल्म आशिकी 2 रिलीज की गई तो उनका ही कंपोज किया गाना गाया गया.

अंकित को तब वेस्ट कंपोजर का अवार्ड मिला था. इतना ही नहीं अंकित ने “सम्राट एंड कंपनी”, “पीके”, “खामोशियों”, और “मिस्टर एक्स” जैसी हिट फिल्मों को भी गाने दिए.

Read More : 

टाइगर श्रॉफ का जीवन, पत्नी, बच्चे और उनकी फिल्मी दुनिया के बारे में जानिये कुछ दिलचस्प बातें

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *