Ankita Lokhande : ज़ी टीवी के सीरियल “पवित्र रिश्ता” से फेमस हुई अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande )को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में अपनी जगह अपनी मेहनत और सुंदरता के बल पर ही बनाई है. सबसे पहले वह सुशांत सिंह राजपूत ( Ankita Lokhande with sushant singh rajput ) के साथ ज़ी टीवी के सीरियल “पवित्र रिश्ता” ( Ankita Lokhande in pavitra rishta ) में नजर आईं थीं. जिसमें उनका नाम अर्चना देशमुख था. उस वक़्त यह नाम हर घर में फेमस हो गया था. वहीं दूसरी ओर इस सीरियल में सुशांत सिंह राजपूत का नाम मानव देशमुख था. लेकिन अंकिता के जज्बे की वजह से वह फिल्मों में अपना मुकाम हासिल कर पायी हैं.
पहली फिल्म का नाम था मणिकर्णिका
उन्होंने बॉलीवुड में सबसे पहले कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका मिली थी. हालांकि फिल्म में उनकी अदाकारी को काफी सराहा गया लेकिन इसके बाद उन्हें कोई दूसरा प्रोजेक्ट नहीं मिल पाया था.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता लोखंडे ने यह बात साफ जाहिर की है कि उन्हें मणिकर्णिका ( Ankita Lokhande in manikarnika ) के बाद कोई भी फिल्म नहीं मिली. बीते साल अंकिता अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में रही थीं.
उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन ( Ankita Lokhande married with vikki jain ) के साथ ही शादी की है. जहां एक ओर वह अपनी पर्सनल लाइफ में काफी ज्यादा खुश हैं. वहीं दूसरी ओर वह काम के लिए कुछ परेशान भी हैं.
नहीं रही काम मांगने की आदत
अंकिता ने यह साफ कह दिया था कि वह किसी से काम नहीं मांग पाती हैं क्योंकि उनकी आदत में यह चीज नहीं है. कुछ लोगों को मणिकर्णिका फिल्म ही अच्छी नहीं लगी थी.
अंकिता का कहना है कि जब तक उन्हें कोई स्क्रिप्ट अच्छी नहीं लगेगी वह उसमें काम नहीं करेंगी. लेकिन जब इंटरव्यू में अंकिता से पूछा गया कि आपको नहीं लगता कि जिस तरीके से आप एक उम्दा अदाकारा हैं आपको अच्छी फिल्में मिलनी चाहिए? तब जवाब में अंकिता ( Ankita Lokhande interview ) ने कहा कि –
“टीवी इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं है जो मुझे उस लेवल तक ले जा सकता है. मुझ में भी कुछ कमियां हैं. मैं लोगों के पास जाकर काम नहीं मांग पाती हूँ. फिल्मी दुनिया एक बादल की तरह है जहां अगर आपको अच्छे प्रस्ताव ( Ankita Lokhande upcoming film ) नहीं मिल रहे तो आप अलग जगह पर जाकर अभिनय के लिए कोशिश सकते हैं लेकिन मुझे अभी तक कोई भी ऐसा प्रोजेक्ट नहीं मिला जिसकी स्क्रिप्ट देखकर मुझे लगे कि मुझे इसमें काम करना चाहिए. आज का दौर किसी एक काम में फंसे रहने का नहीं है. अगर आप बड़े पर्दे पर अपना कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं तो आप छोटे पर्दे की ओर रुख मोड़ सकते हैं.”
Read More :