SRK के बेटे आर्यन खान करने जा रहे है बॉलीवुड में एंट्री , साइन की करण जौहर की फिल्म

SRK के बेटे आर्यन खान करने जा रहे है बॉलीवुड में एंट्री , साइन की करण जौहर की फिल्म

बॉलीवुड इंडस्ट्री में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान लंबे समय से हिंदी सिनेमा पर राज कर रहे हैं और आज उनका नाम इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय और सबसे अमीर अभिनेताओं की सूची में शुमार हो चुका है। शाहरुख खान पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूर थे हालांकि जल्द ही वो बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। शाहरुख खान ‘पठान’, ‘डंकी’ और ‘जवान’ जैसी कई अपकमिंग फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

वही, शाहरुख खान के साथ साथ उनके बेटे आर्यन खान को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जोकि आर्यन खान के फैंस के लिए किसी सरप्राइस से कम नहीं है। दरअसल, शाहरुख खान के सबसे बड़े बेटे आर्यन खान जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री लेने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो आर्यन खान ने बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर करण जौहर की एक फिल्म भी साइन कर ली है और ऐसे में लोग यह जानने के लिए काफी बेकरार है कि आर्यन खान कौन सी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे।

फिल्म पत्रकार और ओवरसीज सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर संधू ने दी जानकारी

बता दें की इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म पत्रकार और ओवरसीज सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर संधू ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान का जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू होने वाला है और वह करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म में अपनी अदाकारी का हुनर दिखाएंगे। जानकारी के मुताबिक करण जौहर की जिस फिल्म से आर्यन खान का बॉलीवुड में डेब्यू होने जा रहा है वह फिल्म एक एक्शन मसाला फिल्म होने वाली है। इसी साल अक्टूबर महीने में आर्यन खान अपनी इस डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

आर्यन खान के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर जो खबरें सामने आ रही है उन खबरों में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा परंतु यदि ऐसा होता है तो यह बहुत बड़ा सरप्राइस होगा।

ड्रग केस में जुड़ चूका है आर्यन खान का नाम

गौरतलब है कि पिछले साल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग्स मामले में सामने आया था जिसकी वजह से उन्हें पूरे 20 दिन तक जेल की हवा खानी पड़ी थी हालांकि हाल ही में आर्यन खान को एनसीबी से क्लीन चिट मिल गई है।

आर्यन खान मनोरंजन की दुनिया में काफी समय से सक्रिय हैं और वह एक वॉइस आर्टिस्ट भी है। आर्यन खान ने अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले एनिमेशन फिल्म ‘द लॉयन किंग’ में सिंबा के कैरेक्टर को अपनी आवाज भी दी थी और उनकी आवाज को दर्शकों ने खूब सराहा था। वहीं अब आर्यन खान बॉलीवुड में बतौर अभिनेता डेब्यू करने जा रहे हैं।

Shilpi Soni

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *