Ashutosh Rana And Renuka Shane Love Story : आज से करीब 29 साल पहले यानी साल 1994 में एक पारिवारिक फिल्म रिलीज की गई थी, जिसे देखकर हर परिवार मोहित हो गया था. इस फिल्म का नाम “हम आपके हैं कौन” था. इस फिल्म में जितना सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को पसंद किया गया, उतना ही महत्व पूजा के किरदार को मिला था. पूजा का किरदार अभिनेत्री रेणुका शहाणे ( renuka sahane ) ने निभाया था. उन्होंने इस किरदार के साथ पूरी इंसाफी की थी. वहीं दूसरी ओर उनके पति के रूप में मोहनीश बहल नजर आए थे. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि फिल्मी लाइफ में अरेंज मैरिज करने वाली रेणुका ने निजी जिंदगी में लव मैरिज की है. उन्होंने शादी किसी और से नहीं बल्कि टीवी के फेमस विलेन से की है हालांकि यह रेणुका की दूसरी शादी ( renuka sahane second marriage ) थी, पर फिर भी उनकी जिंदगी ने दिलचस्प मोड़ लिया था.
शूटिंग के दौरान हुई थी दोनों की मुलाकात
दरअसल रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा ( ashutosh rana and renuka sahane first meet ) की पहली मुलाकात एक शूटिंग के दौरान हुई थी. दोनों ही हंसल मेहता की निर्देशन तले बनी फिल्म “जयते” की शूटिंग करने में बिजी थे.
आशुतोष को हमेशा से ही रेनुका काफी पसंद थी. आशुतोष कहते थे कि इनकी फिल्म “हम आपके हैं कौन” देखकर वह रेणुका के दीवाने हो गए. उन्हें रेणुका की सादगी बहुत ज्यादा पसंद थी. लेकिन रेणुका उस वक्त आशुतोष राणा को जानती तक नहीं थी.
आशुतोष ने लिफ्ट की ऑफर
जब दोनों पहली बार मिले तो उन्होंने आधे घंटे तक एक दूसरे से बात भी नहीं की लेकिन बातों ( ashutosh rana and renuka sahane chatting ) की शुरुआत तब हुई जब आशुतोष ने देर रात रेणुका को लिफ्ट ऑफर की.
उस वक्त घर पहुंचते-पहुंचते दोनों को पता चल गया था कि उन दोनों के विचार काफी मिलते हैं हालांकि आशुतोष चेंबूर में रहते थे और रेणुका शहाणे दादर में रहती थीं. आशुतोष ने रेणुका को लिफ्ट देने को कहा तो रेणुका को हंसी आ गई.
वह हंसते-हंसते कहने लगीं कि मैंने तो ऐसा कभी कोई रास्ता नहीं देखा जो दादर से होते हुए चेंबूर जाता हो तभी दोनों हंस पड़े थे.
4 साल छोटे हैं आशुतोष
उस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों ही मैसेज से चैटिंग और बातें करने लगे. लगभग 3 से 4 महीने बाद एक कविता के जरिए आशुतोष ने रेणुका को प्रपोज कर डाला. रेणुका को हमेशा डर था कि आशुतोष उनसे 4 साल छोटे हैं लेकिन फिर उन्होंने सारे डर को अलग रखकर 2001 में शादी कर ली.
( ashutosh rana and renuka sahane family ) रेणुका और आशुतोष के दो बच्चे भी हैं. जिनका नाम सत्येंद्र और शौर्य मान है. रेणुका और आशुतोष दोनों ही आज टीवी इंडस्ट्री में काफी सक्रिय हैं. जहां एक ओर सोशल मीडिया पर आशुतोष की कविताओं के लोग कई दीवाने हैं. वहीं दूसरी ओर रेणुका शहाणे वेब सीरीज में अपने जलवे बिखेर रही हैं.
Read More :
गौतम अडानी बन गए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, इस अरबपति को दे रहे हैं कांटे की टक्कर