”शहंशाह” के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे ”बाहुबली”, PROJECT K की शूटिंग हुई शुरु

Deepak Pandey
3 Min Read

बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव में भी पूरे जोश के साथ लगे हुए हैं। फैन्स इस बात से काफी खुश रहते हैं कि बच्चन साहब का सिनेमा के लिए पैशन बढ़ता ही जा रहा है और अलग- अलग फिल्मों और किरदारों से वो सभी का दिल जीतते हैं। ऐसे में अब अमिताभ के फैन्स के लिए एक अच्छी और बड़ी खबर सामने आई है। अमिताभ बच्चन जल्दी ही ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास के साथ नजर आएंगे। प्रभास और अमिताभ दोनों ने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।अमिताभ-प्रभास ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, शेयर की डिटेल्स - Prabhas gives first clap for Amitabh Bachchan Nag Ashwin sci fi film muhurat tmov - AajTak

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने शनिवार को कहा कि उन्होंने साइंस-फिक्शन पर आधारित एक फिल्म के लिए अभिनेता प्रभास के साथ पहला शॉट दिया है। अपने ट्वीट में अमिताभ ने प्रभास को प्रतिभाशाली और विनम्र कलाकार बताया। बता दें कि फिल्मकार नाग अश्विन इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जिन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘महानती’ के निर्देशन के लिए जाना जाता है।

‘प्रोजेक्ट के’ है फिलहाल फिल्म का नाम

इस नई फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है और इसे ‘प्रोजेक्ट के’ कहा जा रहा है। फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हो सका है। लिहाजा इसे एक अननोन नेम के साथ शूट किया जा रहा है। इस फिल्म में दो दिग्गजों के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग को लेकर जानकारी खुद अमिताभ ने साझा की है। अमिताभ ने लिखा कि उन्हें शूटिंग के दौरान काफी कुछ प्रभाष से सीखने को मिला है।

अमिताभ ने ट्वीट कर कहा, ‘पहला दिन, पहला शॉट। ‘बाहुबली’ प्रभास के साथ पहली फिल्म और उनकी आभा, उनकी प्रतिभा और उनकी असाधारण विनम्रता के साथ ऐसा सम्मान मिलना। मैं उनसे बहुत कुछ सीखने के लिए उत्सुक हूं।’ वहीं प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि उनके साथ काम करना ‘एक सपने के सच होने’ जैसा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *