Banka Bihar Gold Mines
Banka Bihar Gold Mines की न्यूज़ का पूरा सच आया सामने। बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद बिहार के पास खजाने के रूप में कोई ज्यादा कुछ बचा नहीं है। ऐसे में इस राज्य की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए जहां तरह-तरह के काम किया जा रहे हैं। बिहार भारत के उत्तर पूर्व विभाग में स्थित एक ऐतिहासिक राज्य है। इसकी राजधानी पटना है। यह जनसंख्या से भारत जनसंख्या में भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्रदेश है जबकि क्षेत्रफल की दृष्टि से 12वां है।
बिहार के बाक़ा ने खजाना
(Banka Bihar Gold Mines) बिहार के बांका जिले को लेकर खबर आ रही है। कि यहां सोने की अंकुरित भंडार छुपा हुआ है। इसको लेकर भारतीय भू -विज्ञान एक टीम ने लगातार कोशिश कर रही है। यह यहां स्वर्ग के साथ खान खनन के लिए अध्ययन भी किया जारहा है। GSI की टीम की तरफ से पिछले दो दो दिनों से खुदाई का काम शुरू किया हुआ है। ऐसे में आप GSI की टीम की तरफ से जयपुर थाना के चांदे पट्टी गांव में सुनहरे पत्थर की जानकारी मिली है। ऐसे में अब साफ होने लगा है कि बांका की जमीन अब सोना उगलने वाली है।
ग्रामीण निवासियों ने बताइए पूरा सच
ग्रामीण निवासियों ने बताया कि पूर्व तीन दिन पहले तीन हेलीकॉप्टर एक साथ जमीन के काफी करीब गांव के आसपास के चक्कर काटते देखे गए थे इसके दो दिन बाद ही भारतीय वैज्ञानिक टीम गांव के आसपास के इलाके में एकत्रित हो गई है। (Banka Bihar Gold Mines0 अलग-अलग दर्जन जगहों पर लगभग 10 फीट लंबे 3 फीट नीचे तनी नुमा गड़ो की मिट्टी के नमूने संग्रह कर लेब टेस्टिंग के लिए फिर भेजे जा चुके हैं। इसके बाद देखकरवर्क पॉइंट से लगभग 2 किलोमीटर रेडियस के जमीन को प्रत्येक तो 30 फीट पर जमीन के धारा जांच कर छोटे-छोटे मार्किंग चिन्ह गाड़ी जा रहे हैं।
मई में भी मिला था सोने का वंडरा
अनुमान लगाया जा रहा है कि खनिज्य पदार्थ निकालने के लिए फिलहाल खनन विभाग को जितनी जमीन के आवश्यकता है। उसे चिन्हित किया जा रहा है। एक अन्य अधिकारी की जानकारी से पता चला कि यह इलाका भारत का गौरव बनने वाला है। (Banka Bihar Gold Mines) मई के अंत तक जयपुर के चंदे पट्टी गांव में GSI सर्वेक्षण टीम का विशेष कार्य चला था। यह कार्य जिले के कई इलाकों में किया गया। मगर दोबारा वैज्ञानिकों की टीम चंदे पट्टी गांव में आकर भूमि -सर्वेक्षण का काम कर रही है।
सरपच ने खोला पुराना राज
गांव के सरपंच का कहना है कि आधा दर्शन किसानों ने पिछले साल आम की खेती की थी तब उनके पास बगीचे संरक्षण टीम ने बगीचे की कई जगहों को रेखाचित्र किया था। यहाँ के लोगो का कहना है यह एक बिहार में सोने का धमाका ! (Banka Bihar Gold Mines) .
विकिपेडिया के अनुसार http://bihar-gold-mines-today-news-banka-bihar-gold-mines
Must be read :घर की छत में बड़ा सा छेद कर गिरा 14 करोड़, Indonesia के 33 साल के जोशुआ हुतागालुंग मिला घर पर खजाना