टीवी इंडस्ट्री में लाफ्टर क्वीन के नाम से पहचान रखने वाली भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया छोटे पर्दे के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं। हर्ष और भारती के बीच का प्यार ही नहीं बल्कि कॉमिक टाइमिंग भी दर्शकों को खूब पसंद आती है। जैसा की आप सभी जानते है की इस साल अप्रैल के महीने में हर्ष और भारती के घर नन्हे शहजादे का जन्म हुआ था और तभी से फैंस उनके बेटे की एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मालूम हो की भारती सिंह समय समय पर अपने फैंस के साथ अपने नन्हे राजकुमार की फोटो साझा करते रहती है, बावजूद इसके अभी तक सोशल मीडिया यूजर्स को भारती के बेटे का चेहरा नहीं देखने को मिला था लेकिन अब लंबे समय बाद भारती सिंह ने अपने फैंस के दिल की इच्छा पूरी करते हुए अपने बेटे का चेहरा सबके साथ शेयर किया है। सोशल मीडिया पर हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह के बेटे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Must Read: 36 साल की उम्र में सोनम कपूर बनी माँ , बच्चे की तस्वीरें हो रही हैं वायरल – देखे पहली तस्वीरें
भारती सिंह ने यूट्यूब पर शेयर किया व्लॉग
दरअसल, कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर नन्हे राजकुमार लक्ष्य (गोला) का चेहरा अपने फैंस को दिखाते हुए एक ब्लॉग शेयर किया। वीडियो की शुरुआत में भारती सिंह कहती हैं, ”हर्ष नहाने गया है… यार आज आप लोग मेरे गोला का चेहरा देख लोगे। मुझे बहुत मैसेज मिले थे, बहुत ताने भी मिले थे… लेकिन आज आखिरकार आप गोला को देख लेंगे। वैसे तो हमे बर्थडे के व्लॉग पर ही गोला को आप सबसे मिलवा देना चाहिए था लेकिन बाहर गए थे तो अच्छे से नहीं हो पाता। हर्ष और भारती का गोला है, ऐसे थोड़ी की चादर हटाया और चेहरा दिखा दिया। मैं तो बहुत एक्साइटिड हूं, वो सो रहा है.. अभी तैयार कर देती हूं क्योंकि आपको पहली बार दिखाना है तो हीरो लगना चाहिए न।”
भारती ने दिखाया बेटे का कमरा
इसके बाद वीडियो में भारती सिंह बेटे लक्ष्य (गोला) का रूम भी दिखाती हैं और फैंस को बताती है की ”कहां पर वो बेटे का डायपर चेंज करती हैं, कहां पर लक्ष्य का पालना है, और बाकी पूरा कमरा भी… भारती मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि कई बार मेरा भी दिल करता है कि मैं गोले के बिस्तर में सो जाऊं। इसके बाद भारती, बेटे के खिलोने दिखाती हैं और बताती हैं कि जब भी उसकी आंख खुलती है, तो उसे वो सामने चाहिए।
View this post on Instagram
वीडिओ में भारती सिंह अपने बेटे को तैयार करते हुए कहती हैं कि ”देखिए… आज हम अपने प्यारे बेटे को आपको दिखाने वाले हैं, लेकिन इसने पॉटी कर दी है, कपड़े पहनकर ही। एक दम अपने पापा पर गया है। भारती की कॉमेडी यही नहीं रुकती है, इसके बाद वो मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि हमारे घर पैदा हो गए तो क्या सिर पर चढ़ोगे?
इसी के साथ भारती सिंह ने अपने बेटे के कुछ फोटो भी शेयर किए हैं। फैंस द्वारा लक्ष्य (गोला) की क्यूजनेस को खूब पसंद किया जा रहा है वहीं फोटो शेयर करते हुए भारती ने पूछा कि बताइए गोला किस पर गया है मम्मी पर या पापा पर? तो अब आप भी जल्दी से भारती के सवाल का जवाब देते हुए कमेंट करे।