Bollywood Actor Anupam Kher : अनुपम खेर जैसा दिग्गज अभिनेता बॉलीवुड को मिलना बहुत मुश्किल था. अनुपम खेर ( anupam kher ) का एक्टिंग की दुनिया में आना बॉलीवुड के लिए एक सौभाग्य की बात है. वह शुरुआत से ही हिंदी फिल्म और हिंदी नाटकों में काम करते हैं. इतना ही नहीं अनुपम खेर ( anupam kher life ) ने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी काम किया है. केवल देश ही नहीं बल्कि विदेश के लोगों में भी उन्होंने अपना काफी नाम कमाया है.
इसी वजह से भारत सरकार ने उन्हें पदम श्री अवार्ड ( anupam kher award ) से भी नवाजा था. अनुपम खेर को काफी लंबे समय से एक्टिंग का अनुभव है.
अगर अनुपम खेर की अर्थिक स्थिति की बात करें तो उनके पिता एक छोटे से क्लर्क थे. अनुपम खेर हिमाचल प्रदेश ( anupam kher childhood ) में प्ले बड़े थे. गरीबी से यहां तक का सफर अनुपम खेर ने बड़ी मुश्किल से तय किया था लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. पढ़ाई के लिए उन्होंने शिमला के डीएवी स्कूल में एडमिशन ले लिया.
उसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ज्वाइन कर लिया. जहां पर उन्हें एक्टिंग के कई गुर सिखाए गए थे. अनुपम खेर ( anupam kher film ) एक बहुत अच्छे थिएटर आर्टिस्ट थे. उसके बाद वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के अध्यक्ष भी बने.
अनुपम खेर की पहली शादी हो चुकी थी. उनकी पहली पत्नी ( anupam kher first wife ) का नाम मधुमालती था लेकिन उन्होंने किसी कारण की वजह से तलाक ले लिया. आज तक किसी को भी यह कारण ज्ञात नहीं है फिर उन्होंने एक अभिनेत्री किरण खैर ( anupam kher second wife ) से शादी कर ली, अनुपम और किरण दोनों ही आज खुशी-खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं.
अनुपम खेर की पहली फिल्म “आगमन” थी हालांकि अपने जीवन में उन्होंने डेढ़ सौ से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है और उन्हें अपनी एक फिल्म “मैंने गांधी को नहीं मारा” के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया था.
कुछ दिनों पहले “द कश्मीर फाइल्स” को लेकर भी अनुपम काफी चर्चा में रहे थे. लोगों ने उसमें उनके अभिनय को काफी सराहा था.
Read More ;
बॉलीवुड के पार्श्व गायक और संगीत निर्देशक अंकित तिवारी के जीवन के बारे में जानिए कुछ दिलचस्प बातें