Bollywood Flop Stars Business : बॉलीवुड में ऐसा कई बार देखने को मिला है कि कुछ सितारों की फिल्में हिट हुईं लेकिन फिर भी उनका फिल्मी करिअर नहीं चल सका या फिर ऐसा भी होता है कि शुरुआत से ही किसी अभिनेता या अभिनेत्री की फिल्म ( bollywood flop stars film ) नहीं चल पाती और धीरे-धीरे करके वह फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए छोड़ देता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताएंगे, जिनकी पहली फिल्म तो काफी ज्यादा हिट गई थी लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने बॉलीवुड ( bollywood flop stars ) को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. शायद इन सितारों की सबसे खास बात थी कि उन्होंने किसी दूसरी जगह अपनी किस्मत आजमाई और उनका सिक्का चलने लगा. ऐसे कई सितारे हैं जो बॉलीवुड को छोड़ चुके हैं लेकिन बिजनेस में अपना झंडा गाड़ रहे हैं.
रजत बेदी ( Rajat Bedi )
फिल्म “कोई मिल गया” और “इंटरनेशनल खिलाड़ी” जैसी शानदार फिल्में देने के बाद भी इन सितारों ने बड़े पर्दे को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. हालांकि उनकी दोनों फिल्में काफी सफल रही थीं लेकिन खबरों के मुताबिक ऐसा सुना जा रहा है कि रजत ( rajat bedi ) विदेश में अपना बिजनेस चलाते हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि रजत ने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है.
मंदाकिनी ( Mandakini )
फिल्म “राम तेरी गंगा मैली” से घर-घर में जानी जाने वाली मंदाकिनी का हर कोई दीवाना था. उस समय यह फिल्म काफी ज्यादा चली थी लेकिन मंदाकिनी का करियर फ्लॉप हो गया. आपको बता दें कि अब मंदाकिनी ( mandakini ) एक मशहूर योगा ट्रेनर बन चुकी है. इतना ही नहीं वह मेडिटेसन और योगा सेंटर भी चलाती हैं. और अपने पति के साथ उसका काफी अच्छी तरीके से संचालन कर रही है.
संदली सिंहा ( Sandali Sinha )
फिल्म “तुम बिन” से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करनेवाली संदली सिन्हा ( sandali sinha ) बॉलीवुड में अपना खास मुकाम नहीं बना पायीं. वह एक बेकरी की संचालक है जो पूरे भारत मकी बड़ी बेकरियों में गिनी जाती है. इस बेकरी का नाम “कंट्री ऑफ ओरिजिन” है. संदली सिन्हा अपने पति के साथ इस बेकरी को काफी अच्छी तरीके से संभालती हैं.
मयूरी कांगो ( Mayuri Kango )
“पापा कहते हैं” और “होगी प्यार की जीत” जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाली मशहूर अभिनेत्री मयूरी कांगो ( mayuri kango ) ने अचानक ही बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. मयूरी के फ़िल्म इंडस्ट्री से अचानक जाने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है.
Read More :
सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं यह फिल्में, झकझोर देने वाली थी इन फिल्मों की कहानियां