Satish Kaushik Death: अपने जमाने के मशहूर एक्टर रहे थे सतीश कौशिक, फिर भी पूरे जीवन करना पड़ा संघर्ष

Muskan Baslas
5 Min Read

Satish Kaushik Death News : जहां एक ओर लोग एक ही पेशे में अपना पूरा जीवन व्यतीत कर देते हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो चारों तरफ हाथ पैर मारते हैं. बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सतीश कौशिक ( Satish Kaushik ) का ढंग भी कुछ ऐसा ही था वह सिर्फ एक अच्छे ऐक्टर ही नहीं बल्कि एक अच्छे प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर भी थे. लेकिन हाल ही में उनकी मौत की खबर ( Satish Kaushik death ) सुनकर लोग चकित हो गए हैं. लोगों के लिए यह पचाना मुश्किल हो रहा है कि सतीश अब हमारे बीच नहीं रहे. जहां एक ओर उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी सफलता हासिल की है और टीवी इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमाया है. वहीं दूसरी ओर अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो सतीश कौशिक ने बहुत ज्यादा संघर्ष किया है. सतीश की जिंदगी में सबसे बड़ा दुख था कि उन्होंने अपने 2 साल के बेटे को हमेशा के लिए खो दिया था लेकिन अब वह अपने पूरे परिवार को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए.

Satish Kaushik

56 साल की उम्र में बने थे पिता

आपको बता दें कि साल 1985 में सतीश कौशिक ने शशि कौशिक ( Satish Kaushik wedding ) से व्याह रचाया था और साल 1994 उनके घर एक बेटे ( Satish Kaushik lost his son ) का आगमन हुआ.

Satish Kaushik family

वह अपने बेटे से बहुत ज्यादा प्यार करते थे लेकिन जब उनका बेटा सिर्फ 2 साल का था तब उनके बेटे की मौत हो गई. इस घटना से सतीश कौशिक पूरी तरीके से टूट ( Satish Kaushik death new ) चुके थे.

Satish Kaushik family

उन्होंने फैसला ले ही लिया था कि अब वह कोई औलाद नहीं लाएंगे लेकिन साल 2012 में उनको एक बेटी का सौभाग्य प्राप्त हुआ. 16 साल बाद सरोगेसी के जरिए उनकी पत्नी ने एक बेटी ( Satish Kaushik daughter ) को जन्म दिया. तब सतीश कौशिक की उम्र लगभग 56 साल हो चुकी थी.

Satish Kaushik

150 से भी ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम

दरअसल सतीश कौशिक बचपन से ही दिल्ली में पड़े बडे थे लेकिन दिल्ली में पढ़ने के बाद वह पुणे चले गए. उन्होंने थिएटर आर्टिस्ट के रूप में भी काफी सालों तक काम किया है. लेकिन साल 1983 उनके लिए काफी लकी साबित हुआ.

 

उन्हें फिल्म मासूम में असिस्टेंट डायरेक्टर ( Satish Kaushik film ) के तौर पर काम करने का मौका मिला. उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. धीरे-धीरे करके वह प्रोड्यूसरऔर स्क्रीन्राइटर का भी काम करने लगे. अपने 32 साल के कैरियर में उन्होंने डेढ़ सौ फिल्में तक की थी.

नीना गुप्ता हो गई थी प्रेग्नेंट

हाल ही में नीना गुप्ता ने एक किताब लिखी थी जिसका नाम था सच कहूं तो. जिसमें उन्होंने सतीश कौशिक का भी जिक्र किया था. नीना ने साफ लिखा था कि सतीश कौशिक ने अपनी शादी से पहले नीना गुप्ता ( Satish Kaushik and neena gupta ) को प्रपोज किया था लेकिन उस समय नीना प्रेग्नेंट भी थी.

Satish Kaushik with neena gupta

आपको बता दे कि नीना और सतीश बहुत ज्यादा अच्छे दोस्त थे. शुरुआत से ही दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी थी. वह हमेशा चाहते थे कि नीना आगे तरक्की करें. दोनों एक दूसरे का सपोर्ट भी करते थे लेकिन कब क्या हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता. साल 1985 में उन्होंने शशि कौशिक से शादी कर ली लेकिन नीना गुप्ता और सतीश की दोस्ती ( Satish Kaushik and neena gupta friendship ) आज भी बरकरार थी. लेकिन इस बीच ये ऐक्टर दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ देगा किसी को नहीं पता था.

Read More : 

सोने के दाम जानकर झूम उठी जनता, एक तोले यानी 10 ग्राम की कीमत हुई 33000 रुपये

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *