अगर आप भी करते हैं ChatGPT का इस्तेमाल, तो आपकी पर्सनल जानकारी हो सकती है लीक

अगर आप भी करते हैं ChatGPT का इस्तेमाल, तो आपकी पर्सनल जानकारी हो सकती है लीक

Chat GPT Drawback : शुरुआत से ही लोग इंटरनेट पर काफी ज्यादा डिपेंड हो चुके हैं. कोई भी ऐप मार्केट में लांच होता है और लोग उसे डाउनलोड करने में लग जाते हैं. देखते ही देखते उसके डाउनलोडर की संख्या ( ChatGPT  users ) बढ़ती जाती है. लेकिन चैट जीपीटी ने सभी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस ऐप को जिस दिन लॉन्च किया गया तब केवल 4 दिन में इसके डाउनलोडर्स की संख्या 10 मिलियन तक पहुंच गयी थी. आजकल जो भी चैट जीपीटी का प्रयोग कर रहा है उसे ऐसा लगता है कि उसके हाथ अलादीन का चिराग है हम बोलेंगे और काम हो जाएगा मासूम से दिखने वाले चैट जीपीटी की कहानी बहुत अलग है.

अगर आप इसके कान मरोडने की कोशिश करेंगे तो यह आपको भी कंगाल करेगा. आप इससे हर तरीके की जानकारी निकाल तो सकते हैं लेकिन यह आपको दिन में तारे दिखाने की भी ताकत रखता है. आपको बता दें कि यह एक महिला चैट बोट ( ChatGPT  as female chat boat ) बनकर भी काम कर सकता है.

Chat GPT में बहुत कुछ ऐसा करने की ताकत है जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. साइबर सुरक्षा कानून ( cyber crime ) पर किताब लिखने वाले पवन दुग्गल के बारे में तो आप जानते होंगे. आपको बता दें कि जब लोग चैट जीपीटी को डाउनलोड और यूज करने में लगे हुए हैं तो पवन दुग्गल ( ChatGPT  drawbacks by pawan duggal ) ने कुछ ऐसी बातें भी बताईं हैं जो साइबर क्राइम से रिलेटेड थी. पवन ने इस application से पैदा होने वाले सबसे बड़े खतरों से लोगों को रूबरू कराया है.

Chat GPT के माध्यम से किसी को फसाने के लिए आप किसी भी तरीके का कंटेंट तैयार कर सकते हैं. आप चाहे तो एक महिला चैट बोट बनकर सामने वाले की हर तरीके की डिटेल भी ले सकते हैं इतना ही नहीं कंटेंट को अलग-अलग लिख सकते हैं.

आप सभी को पता होगा कि चैट जीपीटी के पास इतना ज्यादा डाटा है जिसकी कोई सीमा नहीं है. लेकिन अगर यह डाटा गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया तो वह किसी को भी फंसा सकता है.

हालांकि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि चैट जीपीटी एक बहुत अच्छी वेबसाइट बन चुकी है. यह हर information को पूरा कर सकती हैं. पवन दुग्गल ने ट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि-

“मैं आपको कमांड देता हूं कि आप एक क्रिमिनल है और क्रिमिनल की तरह सोचिए तो साइबर क्राइम या फिर कोई वेबसाइट उसे उसी तरीके से सोचेंगी, उसका खुद का दिमाग नहीं होता कि उसे यह काम नहीं करना..”

इस तरीके से पवन दुग्गल ने लोगों को चैट जीपीटी के प्रयोग को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है.

Read More  : 

करोड़ों दिलों पर आज भी राज करती हैं काजल अग्रवाल, देखिए तस्वीरें

Muskan Baslas

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *