चिकन ने करा दिया अमीषा पटेल और ममता कुलकर्णी की लड़ाई, हाथापाई तक पहुंचा मामला…

चिकन ने करा दिया अमीषा पटेल और ममता कुलकर्णी की लड़ाई, हाथापाई तक पहुंचा मामला…

बॉलीवुड सितारो की जिंदगी ही बड़ी ही अप्रत्याशित रहती है।ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक सुपर डुपर हिट फ़िल्म के तो की लेकिन आज वह गुमनामी के अंधेरे में खो चुकें हैं। ऐसी ही दो अदाकारा ममता कुलकर्णी और अमीषा पटेल एक बार फिर खबरों में छाई हुई है। यू तो हमने बॉलीवुड में बहुत सी हीरोइनों के आपसी झगड़ों के बारे में अक्सर कहानियाँ सुनी हैं।

कई हीरोइन एक दूसरे के साथ काम तक करना नहीं चाहती है। जहाँ दो हीरोइनों के बीच हुए लड़ाई की कई कहानियाँ बॉलीवुड मे सालों से चली आ रही है। इसी कहानी में एक और कहानी जोड़ते हुए अमीषा पटेल और ममता कुलकर्णी ने कुछ ऐसा किया इसको देखकर लोग भी हैरान रह गए। कैट फाइट बॉलीवुड में अक्सर देखी गई है, इस इस बार एक फ़िल्म में साथ काम न करने के बावजूद भी ममता कुलकर्णी और अमीषा पटेल आपस में एक पार्टी में भिड़ गयी।

चिकन के टेस्ट को लेकर शुरू हुआ था विवाद 

ममता कुलकर्णी अक्सर ही विवादों में घिरी नजर आती है। इस बार अमीषा पटेल भी उनकी चपेट में आ गई थी। जिसकी वजह से अमीषा पटेल को ममता कुलकर्णी ने खूब खरी खोटी सुनाई थी। हुआ यू कि, मलेशिया में एक ऐंड की शूटिंग के लिए पहुंची अमीषा पटेल, एक पार्टी के दौरान ममता कुलकर्णी से मिली। वहीं उस पार्टी में ममता कुलकर्णी एक वेटर पर ज़ोर ज़ोर से चिकन के टेस्ट को लेकर चिल्ला रही थी। ममता इतने गुस्से में थी कि उन्हें रोक पाना किसी के बस में नहीं था।

वेटर का गुस्सा निकल गया था अमीषा पटेल पर

इसी दौरान अमीषा पटेल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए वेटर का पक्ष लेते हुए ममता को समझाने की कोशिश की, बस फिर क्या था, ममत, वेटर को छोड़ अमीषा को ही बुरा भला कहने लगी। उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि वह बॉलीवुड में बहुत बड़ी हीरोइन ह, जबकि अमीषा ने अभी अपना करियर ठीक से शुरू भी नहीं किया है।

ममता के खरी खोटी सुनने पर अमीषा पटेल काफी दुखी हुईं। लोगों ने ये तक कहा कि उनकी बातें सुनकर अमीषा पटेल रोने लगी। लेकिन अमीषा पटेल भी, इतना सुनने के बाद चुप नहीं रही, उन्होंने तो सीधा ममता के शिक्षा पर ही सवाल खड़े कर दिए और उन्होंने ताना देने लगी। क्योंकि ममता ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है, हालांकि इसके बाद मामला शांत हो गया था |

ममता की सेकेट्री ने दिया था अमीषा को धक्का

लेकिन ममता की सेक्रेटरी ने अमीषा को धक्का दे दिया। वहीं अमीषा पटेल की माँ आशा पटेल भी उस समय पार्टी में मौजूद थीं, उन्होंने जब ऐसा होते हुए देखा तो उस सेक्रेटरी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। बाद में मामले को शांत करवाया गया। दोनों को एक बार फिर कहो ना प्यार है की सक्सेस पार्टी में देखा गया जहाँ दोनों एक दूसरे को इग्नोर करते नजर आए |

यह भी पढ़े :

Hrithik Roshan के सर पर नहीं एक बाल? वायरल वीडियो ने खोल दी एक्टर के हैंडसम होने की पोल

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *