Cricket News: अभी-अभी खबर मिली है कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. शोएब अख्तर को लंबे समय से घुटने की चोट के कारण काफी परेशानी हो रही थी.
इससे परेशानी के कारण उन्हें एक बार फिर से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि शोएब अख्तर के घुटने की सर्जरी पूरी हो चुकी है. हाल ही में पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शोएब अख्तर पिछले 10 सालों से घुटने की समस्या से परेशान है. उन्होंने इस बात पर दुख जताया है कि घुटने की समस्या के कारण उनका क्रिकेट करियर जल्दी खत्म हो गया.
बल्कि उन्हें पूरा विश्वास था कि अगर घुटने की चोट परेशान ना करती तो वह अगले चार-पांच साल तक क्रिकेट और खेलते. पता चला है कि शोएब अख्तर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक हॉस्पिटल में अभी भर्ती है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देख सकते हैं कि शोएब अख्तर काफी इमोशनल दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने घुटने की चोट के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके घुटने की सर्जरी एकदम सफल रही है.
उन्होंने अपने चाहने वालों से जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करने के लिए भी आग्रह किया है. इस दौरान उन्होंने अपने वीडियो में बताया कि, ‘मैं अगले चार-पांच साल तक और खेल सकता था. लेकिन मुझे इस बात का एहसास भी हो गया था कि अगर मैं ज्यादा खेलता हूं तो जल्द ही व्हीलचेयर पर बैठना पड़ेगा. इसी कारण में मुझे क्रिकेट से जल्दी संन्यास लेना पड़ा है.’
View this post on Instagram
यह बात तो सभी जानते हैं कि पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है. उनके सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज को पसीना आ जाता था. शोएब अख्तर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड दर्ज है. शोएब अख्तर ने अपने क्रिकेट करियर में 63 वनडे मैच, 46 टेस्ट मुकाबले और 14 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 21 विकेट, एकदिवसीय मैचों में 247 विकेट और टेस्ट मैचों के दौरान 178 विकेट चटकाए हैं.