deepika padukon bikni photo : यूं तो दीपिका पादुकोण एक साधारण जीवन जीना पसंद करती थी लेकिन ऐसा भी कहा जाता है कि रणवीर सिंह से शादी करने के बाद उनके स्टाइल में काफी ज्यादा चेंज आ गया है वह हमेशा अपनी स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती ही रहती हैं. हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा एक्सपेरिमेंट कर दिया जिसे देखकर लोग भी हैरान रह गए. लोग दीपिका के इस लुक को जूम करके देख रहे हैं. भगवा बिकिनी ( deepika padukon bikni photo ) पहनकर दीपिका ने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है.
बेशर्म रंग का चढ़ा खुमार
यूं तो पठान फिल्म इन दिनों सुर्खियों में है लेकिन इस फिल्म के एक गाने बेशर्म रंग ( besharm rang song of deepika padukon ) का खुमार हर इंसान के सर पर चढ़ा हुआ है. लोग इस गाने पर कई सारे वीडियोज बनाने में लगे हुए हैं.
इंस्टाग्राम पर भी आपको इस गाने से रिलेटेड वीडियो काफी ज्यादा मिल जाएंगे. जहां कुछ लोगों ने दीपिका पादुकोण को ट्रोल किया है वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने बिकनी के ( deepika padukon bikni photoshoot ) रंग के साथ साथ उनका भी विरोध किया है.
लोग यहां तक कह रहे हैं कि एक तो दीपिका ने बिकनी पहनी थी उपर से वह भगवा रंग की थी. लोग इस बात को धर्म से जोड़ने में लगे हुए हैं.
शाहरुख खान को कर दिया पूरी तरीके से इग्नोर
आपको बता दें इस गाने में दीपिका पादुकोण ने बिकनी पहनी है. वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान ने लाखों के जूते और शर्ट पहनी है.
लेकिन इस गाने में लोगों ने शाहरुख खान को पूरी तरीके से इगनौर कर दिया है. उनके जूते और शर्ट पर किसी का भी नजर नहीं गई बल्कि सारी लाइमलाइट दीपिका की भगवा बिकिनी ने छिन ली.
इस गाने में शाहरुख खान एक टी-शर्ट में नजर आए थे और उन्होंने 11 लाख रुपए के जूते भी पहने और अगर बात पूरे लुक की करें तो शाहरुख खान ने एक चश्मा पहना है जिसकी कीमत ₹41000 है लेकिन फिर भी शाहरुख खान के कपड़े, जूते और चश्मा नहीं बल्कि Deepika Padukon की बिकनी इस फिल्म के कंट्रोवर्सी में जाने का कारण बनी.
यह गाना लोग बिल्कुल पसंद नहीं आया और भगवा रंग के कारण इसका विरोध होने लगा इस तरह यह फिल्म कंट्रोवर्सी में आ गई.
Read More :
बिग बॉस का यह कंटेस्टेंट बेचता था दूध, अपनी मेहनत से किया यह मुकाम हासिल